दो महीने में दोगुना हो गया यह डिफेंस शेयर, कंपनी 2 टुकड़ों में बांट रही है शेयर
पारस डिफेंस के शेयर दो महीने में 100% से अधिक उछल गए हैं। वहीं, एक महीने में कंपनी के शेयरों में 74% की तेजी देखने को मिली है। डिफेंस कंपनी अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांट रही है।

एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। डिफेंस कंपनी के शेयर शुक्रवार को 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1816.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। पारस डिफेंस के शेयरों में दो महीने में 100 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी अपने शेयरों का भी बंटवारा कर रही है। पारस डिफेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 715.25 रुपये है।
दो महीने में ही दोगुना हुआ कंपनी का शेयर
डिफेंस सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर दो महीने में ही दोगुना से ज्यादा बढ़ गए हैं। पारस डिफेंस के शेयर 17 मई 2025 को 883.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई 2025 को 1816.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, एक महीने में पारस डिफेंस के शेयरों में 74 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 16 अप्रैल 2025 को 1043.55 रुपये पर थे। पारस डिफेंस के शेयर 16 मई 2025 को 1800 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में करीब 28 पर्सेंट की तेजी आई है।
दो टुकड़ों में शेयर बांट रही है डिफेंस कंपनी
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज अपने शेयरों का बंटवारा कर रही है। कंपनी अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांट रही है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांट रही है। कंपनी ने अभी शेयरों के बंटवारे की रिकॉर्ड डेट अनाउंस नहीं की है। IPO में पारस डिफेंस के शेयर का दाम 175 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 21 सितंबर 2021 को खुला था और यह 23 सितंबर तक ओपन रहा। पारस डिफेंस के शेयर 1 अक्टूबर 2021 को 475 रुपये पर बीएसई में लिस्ट हुए थे।