Summer Camps Guidelines Issued for Aided and Non-Government Schools in India समर कैंप के लिए बजट जारी, राजकीय स्कूलों में अनिवार्य, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSummer Camps Guidelines Issued for Aided and Non-Government Schools in India

समर कैंप के लिए बजट जारी, राजकीय स्कूलों में अनिवार्य

Meerut News - समर कैंप के लिए बजट जारी, राजकीय स्कूलों में अनिवार्य - माध्यमिक में ऐडड व

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 16 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
समर कैंप के लिए बजट जारी, राजकीय स्कूलों में अनिवार्य

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत गर्मियों की छुट्टियों में आयोजित होने वाले समर कैंप में अब ऐडड व वित्तविहीन स्कूलों के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूलों से सहमति पत्र मांगा गया है। जबकि राजकीय स्कूलों में समर कैंप अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। वहीं शिक्षक संगठनों ने गर्मियों में समर कैंप के लिए विरोध शुरु कर दिया था। उनका कहना था कि बच्चे गर्मियों में स्कूल आने को तैयार नही है। इसलिए यह संभव नही है। लेकिन इस संबंध में शुक्रवार को सभी स्कूलों की गूगल मीट हुई, जिसमें ऐडड व वित्तविहीन स्कूलों के लिए कहा गया कि यदि वह अपने यहां पर लगाना चाहते हैं, तो उसका सहमति पत्र भेज दें।

इस बारे में डीआईओएस राजेश कुमार का कहना है कि सहमति पत्र ऐडड व वित्तविहीन स्कूलों के लिए है। वहीं जिला समन्वयक भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि राजकीय स्कूलों में समर कैंप के लिए बजट जारी किया गया है। इसमें 47 राजकीय स्कूलों के लिए 16 लाख 38 हजार 500 का बजट है। इसके अलावा विद्यार्थियों के जलपान के लिए रुपये 15 प्रति विद्यार्थी प्रति दिन, (21 दिन के लिए अधिकतम रू० 315 प्रति विद्यार्थी), समर कैंप के लिए सहायक सामग्री रुपये 100 प्रति विद्यार्थी (सम्पूर्ण अवधि के लिए), आकस्मिक व्यय के लिए 60 प्रति विद्यार्थी (सम्पूर्ण अवधि हेतु), अभिलेखीकरण हेतु रू० 25 प्रति विद्यार्थी (सम्पूर्ण अवधि हेतु) है। दिया जाएगा लस्सी मट्ठा प्रतिदिन विद्यार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था की जाय, जिसमें गुड़, चना, केला या गौसमी फल, लईया पट्टी, बिस्किट, लस्सी, मट्ठा या जूस का टेक्ट्रा पैक इत्यादि दिया जा सकता है। प्रतिदिन भिन्न-भिन्न खाद्य सामग्री वितरित की जाये। इसके अलावा चिकित्सा टीम आदि की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही स्काउट, गाइड गाइट, एनएसएस की टीम का भी सहयोग लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।