ग्राम प्रधान को जारी किया कारण बताओ नोटिस
Amroha News - अमरोहा। हसनपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अल्लीपुर खादर की महिला ग्राम प्रधान विमलेश को डीएम की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ग्राम प्रधा

हसनपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अल्लीपुर खादर की महिला ग्राम प्रधान विमलेश को डीएम की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ग्राम प्रधान पर वित्तीय अनियमितता बरतने का आरोप है। निरीक्षण के दौरान गोशाला की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त नहीं मिली थीं। शिकायत के आधार पर डीएम ने जांच कराई थी। डीसीओ व सहायक अभियंता आरईडी ने जांच की थी। डीपीआरओ पारुल सिसौदिया ने बताया कि जांच में ग्राम प्रधान दोषी मिली हैं। कार्रवाई से पहले उन्हें अपना पक्ष प्रस्तुत करने का मौका दिया गया है। जिलाधिकारी की ओर से ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
15 दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण साक्ष्यों समेत प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।