आज से अनिश्चितकालीन अनशन
मुशहरी में अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा का धरना-प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। राज्य अध्यक्ष उदय चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि शनिवार से प्रदर्शन अनिश्चितकालीन...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 16 May 2025 11:42 PM

मुशहरी। प्रखंड कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा का चौथे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। संगठन के राज्य अध्यक्ष उदय चौधरी ने डीएम, अनुमंडलाधिकारी पूर्वी, सीओ, बीडीओ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुशहरी और मुशहरी थाना को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि शनिवार से प्रदर्शन का स्वरूप अनिश्चितकालीन अनशन में बदल जाएगा। शनिवार से दो पर्चाधारी जोगिंदर सहनी और रामबाबू सहनी अनशन पर बैठेंगे। धरना सभा को मुखिया उदय चौधरी, ओमप्रकाश सिंह, कृष्णनंदन झा, जोगिंदर सहनी, सकलदेव साहनी, परमानंद पाठक, हीरा साह, चित्रलेखा देवी ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।