कोलकाता के श्रद्धालु ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर को 3.6 करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण दिए
कोलकाता के श्रद्धालु संजीव गोयनका ने तिरुपति मंदिर में 3.63 करोड़ रुपये मूल्य के 5.2 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण दान किए। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि शुक्रवार को आभूषण श्री वेंकटेश्वर स्वामी को चढ़ाए गए और...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 06:02 AM

तिरुपति, एजेंसी। कोलकाता के एक श्रद्धालु ने शुक्रवार को यहां भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में 3.63 करोड़ रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण दान किए। कोलकाता के संजीव गोयनका ने 5.2 किलोग्राम हीरे और रत्न जड़ित आभूषण दान किए, जिनकी कीमत 3.63 करोड़ रुपये है। मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुक्रवार को तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी को स्वर्ण आभूषण चढाए गए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आभूषण तिरुमाला के रंगनायकुला मंडपम में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी को सौंप दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।