स्कूलों के सफाई कर्मियों को मानदेय नहीं, बीडीओ से की शिकायत
स्कूलों में सफाई करने वाले कर्मियों को मानदेय नहीं, बीडीओ से की शिकायत

चानन, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में कार्यरत सफाईकर्मियों को समय से मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है। मानदेय भुगतान को लेकर सफाईकर्मी रोजाना अपने हेडमास्टर से पूछ रहे है। समय से मानदेय भुगतान नहीं होने पर बीडीओ प्रिया कुमारी से शिकायत किया गया। सफाईकर्मी द्वारा बीडीओ को दिए आवदेन में कहा गया कि आराध्या इंटरप्राइजेज द्वारा चानन के सभी सरकारी स्कूलों के शौचालय, वर्ग कक्ष व परिसर की साफ-सफाई कराई जा रही है। इस कार्य में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में सौ से ज्यादा कर्मी लगे हुए है। लेकिन समय पर मानदेय नहीं मिलने से इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन हो गई है।
उच्चतर हाई स्कूल एवं प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत सफाई कर्मी सावित्री देवी, रीना देवी, मंजू देवी, रोशनी देवी, चंदन मलिक, सरिता देवी, रीधनी देवी, मथुरा मांझी, हीरा मांझी आदि ने बताया कि मानदेय भुगतान को लेकर कई बार बीईओ को कहा गया। लेकिन किसी ने अब तक सुध नहीं ली। इन लोगों ने कहा कि हमलोग रोजना सुबह में स्कूल परिसर के साथ ही शौचालय की साफ-सफाई करते है। विभाग द्वारा आराध्या इंटरप्राइजेज को शौचालयों की साफ-सफाई की जिम्मेवारी दी गई है। एजेंसी को स्कूलों के जरूरत के हिसाब से स्वीपर, तेजाब, क्लीनर, फिनाइल उपलब्ध कराने और रोज सफाई की व्यवस्था सुनिचित कराने की जिम्मेदारी है। इतना ही नहीं स्कूलों में झाड़ू दिलाना, टेबल और कुर्सी की सफाई कराना भी एजेंसी की ही जिम्मेदारी है। इस काम के लिए एक दर निर्धारण किया गया है। जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल और प्लस टू में सफाई कार्य के लिए प्रतिदिन के हिसाब से सौ रुपये एवं प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में 50 रुपये प्रतिदिन प्रति शौचालय के हिसाब से देना है। लेकिन ऐसा कहीं नहीं हो रहा है। पर्यवेक्षक का भी कमीशन तय : इस खेल में पर्यवेक्षक का भी कमीशन तय रहता है। कई लोगों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि हमलोगों के मानदेय से ही राशि की कटौती कर लिया जाता है। इधर बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि महादलित टोला में लगे विशेष शिविर के दौरान मानदेय भुगतान को लेकर सफाईकर्मी द्वारा शिकायत किया गया था। लोगों की शिकायत के बाद सफाईकर्मी शुक्रवार को ऑफिस पहुंचकर अपनी पीड़ा सुनाई और मानदेय भुगतान को लेकर आवदेन दी है। सफाईकर्मी द्वारा दिए आवदेन को संबंधित विभाग के अधिकारी को अग्रसारित कर दिया गया है। इन लोगों ने बताया कि पिछले दो-तीन माह से मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। वहीं आराध्या इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सुजीत कुमार ने कहा कि सफाईकर्मी का मानदेय डेली बेसिस के आधार पर किया जाता है। फरवरी 2025 तक मानदेय का भुगतान किया गया है। बचे मानदेय का भुगतान भी जल्द करवा दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।