Power Outages and Tripping Leave Consumers Frustrated in Muzaffarpur बिजली : ट्रिपिंग से भीषण गर्मी में उपभोक्ता रहे बेहाल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPower Outages and Tripping Leave Consumers Frustrated in Muzaffarpur

बिजली : ट्रिपिंग से भीषण गर्मी में उपभोक्ता रहे बेहाल

मुजफ्फरपुर में भीषण गर्मी के बीच बिजली की कटौती और ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान हैं। शुक्रवार को दिनभर बिजली की ट्रिपिंग होती रही, जिससे पानी के मोटर भी प्रभावित हुए। उपभोक्ताओं ने बिजली कार्यालयों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 17 May 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
बिजली : ट्रिपिंग से भीषण गर्मी में उपभोक्ता रहे बेहाल

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भीषण गर्मी में बिजली की कटौती और ट्रिपिंग से उपभोक्ता बेहाल हैं। कभी लाइन में फाल्ट तो कभी मरम्मत के नाम पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को दिनभर ट्रिपिंग और बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान रहे। दसअसल, सुबह साढ़े पांच बजे से आठ बजे और दोपहर 12 से एक के बीच 15-20 मिनट पर बिजली की ट्रिपिंग होती रही। उपभोक्ताओं ने इसको लेकर बिजली कार्यालयों से अफसरों तक को कॉल की, मगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। मिठनपुरा के चर्च रोड निवासी अनुपम कुमार, संजय कुमार सिन्हा, मिठनपुरा मिठनलाल के मुकुंद दास, ब्रह्मपुरा लक्ष्मी चौक के प्रमोद कुमार, बृजबिहारी गली निवासी रोहित गुप्ता, तरुण कुमार प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह से बिजली की आवाजाही लगी हुई थी।

ट्रिपिंग के कारण पानी का मोटर भी ठीक से नहीं चल पा रहा था। ट्रिपिंग दोपहर तक जारी रही। बैरिया आदर्श ग्राम के कुणाल ठाकुर, आयुष सिंह ने बताया कि शाम में साढ़े चार से पांच के बीच बिजली गुल रही। बिजली कार्यालय से लेकर अफसर तक को कॉल की पर जवाब नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।