Gensol Engineering Share hits upper circuit for forth day NCLT to heard IREDA insolvency petition on 3 June 95% लुढ़क गया था यह मल्टीबैगर, अब 4 दिन से दौड़ लगा रहे कंपनी के शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering Share hits upper circuit for forth day NCLT to heard IREDA insolvency petition on 3 June

95% लुढ़क गया था यह मल्टीबैगर, अब 4 दिन से दौड़ लगा रहे कंपनी के शेयर

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार चौथे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5% के अपर सर्किट के साथ 66.29 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के हाई से 95% से ज्यादा टूट गए थे।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
95% लुढ़क गया था यह मल्टीबैगर, अब 4 दिन से दौड़ लगा रहे कंपनी के शेयर

सोलर पावर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार चौथे दिन अपर सर्किट पर हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 66.29 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 52 हफ्ते के हाई लेवल से 95 पर्सेंट से ज्यादा टूटने के बाद पिछले पांच दिन में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 21 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और होल-टाइम डायरेक्टर पुनीत सिंह जग्गी के इस्तीफों के बाद जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में तेजी लौटी है।

दिवालियापन से जुड़ी याचिका पर 3 जून को सुनवाई
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के खिलाफ इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) की तरफ से दाखिल की गई इनसॉल्वेंसी याचिका (दिवालियापन से जुड़ी याचिका) पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) मंगलवार 3 जून को सुनवाई करेगा। एनसीएलटी ने जेनसोल इंजीनियरिंग को नोटिस जारी किया है और इरेडा की इनसॉल्वेंसी याचिका पर जवाब मांगा है। इस हफ्ते की शुरुआत में इरेडा ने 510 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट का हवाला देते हुए जेनसोल के खिलाफ इनसॉल्वेंसी याचिका दाखिल की थी।

ये भी पढ़ें:रेल कंपनी के शेयर बने रॉकेट, सेंट्रल रेलवे से मिला 115 करोड़ रुपये का ऑर्डर

95% से अधिक लुढ़क गए थे जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर
मल्टीबैगर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 95 पर्सेंट से अधिक टूट गए थे। सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 1125.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर लुढ़ककर 12 मई 2025 को 53.95 रुपये पर जा पहुंचे थे। इस साल अब तक जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 91 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में करीब 47 पर्सेंट की गिरावट आई है। पिछले दिनों बाजार नियामक संस्था सेबी ने अपने अंतरिम आदेश के जरिए अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी के सिक्योरिटीज मार्केट्स एक्सेस करने पर रोक लगा दी थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।