Arvind Kejriwal Launches Nasha Mukti Yatra to Combat Drug Issues in Punjab पंजाब में नशा मुक्ति यात्रा निकाली जाएगी : केजरीवाल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsArvind Kejriwal Launches Nasha Mukti Yatra to Combat Drug Issues in Punjab

पंजाब में नशा मुक्ति यात्रा निकाली जाएगी : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को नशे से मुक्त करने के लिए 'नशा मुक्ति यात्रा' का आगाज किया। यह यात्रा एसबीएस नगर से शुरू होकर अगले डेढ़ महीने में राज्य के सभी 13,000...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब में नशा मुक्ति यात्रा निकाली जाएगी : केजरीवाल

चंडीगढ़, एजेंसी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब को नशे की समस्या से मुक्त करने के लिए राज्य में ‘नशा मुक्ति यात्रा निकाली जाएगी। केजरीवाल ने पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले में कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई अब जन आंदोलन में तब्दील हो गई है। नशे के खिलाफ पूरा प्रदेश एकजुट है। नशा मुक्त यात्रा आज एसबीएस नगर से शुरू हो रही है। अगले डेढ़ महीने में हम राज्य के सभी 13,000 गांवों में जाएंगे और लोगों से बात करेंगे। आप नेता ने कहा कि पंजाब में नशे की समस्या के खिलाफ निर्णायक लड़ाई चल रही है और गांव-गांव को नशा मुक्त बनाया जा रहा है।

केजरीवाल ने कहा कि सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे न तो नशा करेंगे और न ही गांवों में इसकी बिक्री होने देंगे। व्यायामशाला बनाए जाएंगे केजरीवाल ने कहा कि अगले वर्ष गांवों में व्यायामशालाएं और मैदान बनाए जाएंगे। इससे युवाओं को काफी फायदा होगा। पिछले तीन वर्षों में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 55,000 युवाओं को नौकरियां दी हैं। इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।