पिकअप व बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक गंभीर
लौकही में एन एच 227 पर शुक्रवार रात एक बाइक और पिकअप वैन की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान धर्मेंद्र यादव और लक्ष्मण यादव के रूप में हुई। एक अन्य युवक विवेक कुमार गंभीर रूप से घायल...

लौकही। लौकहा थाना क्षेत्र के एन एच 227 पर मझौड़ा के निकट शुक्रवार की रात एक बाइक और पिकअप वैन की टक्कर हो गई। इस हादसे में जहां दो युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान बलानपट्टी गांव के धर्मेंद्र यादव 25 वर्ष एवं लक्ष्मण यादव 28 वर्ष के रूप में की गई है। जख्मी विवेक कुमार को खुटौना सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। यह जानकारी लौकहा थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने दी। बताया जाता है कि तीनों युवक अपनी बाइक से लौकहा की ओर से अपने घर जा रहा था,जब मझौड़ा के निकट पहुंचा तो लौकही की तरफ से आ रही पिकअप वैन से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई।
तीनों बाइक से दूर जा गिरा। घटना के बाद आस पड़ोस के लोग पहुंचे फिर लौकहा थाना पुलिस भी पहुंची। सभी को खुटौना सीएचसी ले गया, जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। दुर्घटनाग्रस्त हुई वाहन को पुलिस ने तत्काल अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।