666 सीटों के लिए 30 हजार होमगार्ड अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया शुरू
भागलपुर में बिहार गृह रक्षा वाहिनी की बहाली प्रक्रिया टीएमबीयू स्टेडियम में शनिवार से शुरू हो गई। यहां कुल 666 रिक्तियां हैं, जिसके लिए 29,761 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले दिन 700 अभ्यर्थियों ने...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। पूरे राज्य में चल रहे बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) की बहाली प्रक्रिया शनिवार से भागलपुर के टीएमबीयू स्टेडियम में भी शुरू हो गयी। बता दें कि भागलपुर जिला (नवगछिया पुलिस जिला सहित) में होमगार्ड जवानों के लिए कुल 666 रिक्तियां निकाली गयी है। जिसको लेकर विभिन्न कैटेगरी में कुल 29 हजार 761 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिसमें 23 हजार 593 पुरुष और 6 हजार 164 महिला और 4 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। शनिवार को बहाली प्रक्रिया के पहले दिन कुल 700 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था। शनिवार सुबह 4 बजे से शुरू हुई बहाली प्रक्रिया में कुल 700 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 8 बजे तक हाइट-चेस्ट मेजरमेंट और 1600 मीटर दौड. दोनों ही क्वालिफाइंग प्रक्रिया को पूर्ण करा लिया गया था। शनिवार दोपहर तक अंक प्रतियोगिता में शॉटपुट, हाई जंप और लौंग जंप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बहाली प्रक्रिया के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, वरीय जिला समादेष्टा हरेंद्र प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता सहित कई प्रशासनित व पुलिस अधिकारी-पदाधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि भागलपुर जिला में 17 मई से लेकर 14 जून तक बहाली प्रक्रिया का आयोजन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।