भागलपुर : 16 रूटों पर चलेगी 24 बसें
भागलपुर बस डिपो में 24 नई बसें शुक्रवार रात को पहुंची हैं। इनमें से भागलपुर से दरभंगा, मुज्फ्फरपुर, साहिबगंज, पूर्णिया, मुंगेर, जमुई और अन्य रूट्स पर बसों का परिचालन किया जाएगा। नई बसों के रूट की सूची...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 11:58 AM

भागलपुर। भागलपुर बस डिपो में 24 नई बसें शुक्रवार की देर रात को पहुंच गई है। किस रूट पर कितनी बसों का परिचालन होगी। इसकी सूची जारी कर दी गई है। भागलपुर से दरभंगा 2, भागलपुर से मुज्फ्फरपुर 2, साहिबगंज से पूर्णिया 1, पूर्णिया से मुंगेर 1, बखरी से अमरपुर 1, जोगबनी से भागलपुर 2, सहरसा से भागलपुर 2, सुपौल से भागलपुर 2, मुंगेर नवादा 1, मुंगेर से चकाई 2, जमुई से बांका 1, अमरपुर से जमुई 1, सुपौल जमुआ - मुंगेर 1, यूर्यगढ़ा से संग्रामपुर 2,जमुई डिपो से नवादा डिपो 2, सुपौल जमुआ मुंगेर के रूट पर 1 बसों का परिचालन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।