Women Empowerment Gopalganj Hosts 28 Villages Dialogue Program with Over 1 28 Lakh Participants जिले के 798 गांवों में आयोजित संवाद कार्यक्रम में 1.28 लाख महिलाओं ने की सहभागिता, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsWomen Empowerment Gopalganj Hosts 28 Villages Dialogue Program with Over 1 28 Lakh Participants

जिले के 798 गांवों में आयोजित संवाद कार्यक्रम में 1.28 लाख महिलाओं ने की सहभागिता

जिले में 30 दिनों से प्रतिदिन 28 गांवों में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है महिला संवाद कार्यक्रम जिले के कुचायकोट प्रखंड के रामपुर माधो गांव में शुक्रवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 16 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 798 गांवों में आयोजित संवाद कार्यक्रम में 1.28 लाख महिलाओं ने की सहभागिता

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 30 दिनों से प्रतिदिन 28 गांवों में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार तक जिले के 798 गांवों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें करीब 1.28 लाख महिलाओं ने सहभागिता की है। इसमें एक लाख 14 हजार 433 जीविका दीदियां व 13 हजार 731 अन्य महिलाएं शामिल हैं। ये काफी उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं और मुखर होकर अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठा रही हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की समस्याएं, आकांक्षाएं और सुझावों को समझना और उन्हें नीति निर्माण प्रक्रिया से जोड़ना है।

संवाद में महिलाओं ने कई अहम मांगों को सामने रखा है। जिसमें महिलाओं ने वृद्धा और विधवा पेंशन को ₹2,500 करने, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना की राशि ₹5000 और बालिका पोशाक योजना की राशि ₹2500 करने की मांग की है। प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता राशि ₹3,50,000 और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को ₹25,000 तक बढ़ाने की मांग की है। प्रत्येक पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य क्लीनिक और एक खेल का मैदान स्थापित करने की मांग की है। नल-जल मिशन के अपूर्ण संसाधनों का जीर्णोंद्धार, सोलर लाइट की स्थापना और हर परिवार को प्रति माह कम से कम 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए कार्ड बनवाने और मनरेगा मजदूरी को 500 रुपए प्रतिदिन तक बढ़ाने की मांग की है। महिलाओं ने गोपालगंज में एक सरकारी विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग भी जोर-शोर से उठायी है। --------------- इन मुद्दों को भी उठाया संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने गांवों में नाली एवं जल निकासी की समस्या का समाधान, नल-जल और सड़कों की मरम्मत, सामुदायिक भवन, सामुदायिक पुस्तकालय, विद्यालय की उपलब्धता, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार के स्थनीय अवसर, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन में बढ़ोतरी आदि से संबंधित मुद्दों को भी पुरजोर तरीके से उठाया है। जीविका की डीपीएम प्रियंका गुप्ता ने बताया कि 18 अप्रैल से जिले के 14 प्रखंडों में ग्राम संगठनों के माध्यम से प्रतिदिन महिला संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है जिसे लेकर ग्रामीण महिलाओं में उत्सुकता देखने को मिल रही है। साथ ही महिलाएं अपने अपने अनुभव साझा कर रही है। इन कार्यक्रमों में दहेज प्रथा व बाल विवाह की रोकथाम और नशा मुक्त समाज के निर्माण व घरेलू हिंसा की रोकथाम के प्रति संकल्प दिलाया जा रहा है। वहीं महिलाओं की समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर और जल्द से जल्द उसका निष्पादन कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।