Gunfire in Gopalganj Two Shootings in Four Hours Police Launch Manhunt शॉपिंग मॉल के बाहर दो बार ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGunfire in Gopalganj Two Shootings in Four Hours Police Launch Manhunt

शॉपिंग मॉल के बाहर दो बार ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत

कर गोपालगंज,हमारे संवाददाता। शहर के आजाद नगर मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम एक शॉपिंग मॉल के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। पहली फायरिंग के करीब चार घंटे बाद दोबारा उसी स्थान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 16 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
शॉपिंग मॉल के बाहर दो बार ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत

चार घंटे के भीतर दो बार गोलीबारी किए जाने से दहशत पुलिस बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी गोपालगंज,हमारे संवाददाता। शहर के आजाद नगर मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम एक शॉपिंग मॉल के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। पहली फायरिंग के करीब चार घंटे बाद दोबारा उसी स्थान पर फायरिंग की गई। घटना के बाद दहशत पसर गया। रात को ही पुलिस ने मामले की जांच की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में पुलिस जुटी है। फायरिंग की यह घटना सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के फाजिल टोला निवासी कमरे आजम उर्फ सोनू के शॉपिंग मॉल के बाहर हुई।

बताया जा रहा संचालक अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और बाहर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। पहली फायरिंग के कुछ घंटे बाद जब पुलिस जांच में जुटी थी,उसी दौरान अपराधी दोबारा मौके पर लौटे और फिर से गोलियां चलाईं। नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पीड़ित के गांव में जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था। बताया जा रहा है कि इस विवाद में मुकदमा उठाने का दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस का मानना है कि इसी रंजिश के चलते हमलावरों ने मॉल संचालक को निशाना बनाया। सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर, गिरफ्तारी जल्द फायरिंग की दोनों घटनाएं पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। फुटेज में बाइक सवार दोनों अपराधियों की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान में जुटी है और सीवान व गोपालगंज के कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। कोट घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। जमीन विवाद की दिशा में भी पड़ताल की जा रही है। प्रवीण प्रभाकर, नगर थानाध्यक्ष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।