Jharkhand Kshatriya Sangh Celebrates Samrat Prithviraj Chauhan Jayanti with Grandeur टेल्को में मनी पृथ्वीराज चौहान की जयंती, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Kshatriya Sangh Celebrates Samrat Prithviraj Chauhan Jayanti with Grandeur

टेल्को में मनी पृथ्वीराज चौहान की जयंती

झारखंड क्षत्रिय संघ गोविंदपुर इकाई ने शुक्रवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह रहे। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 17 May 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
टेल्को में मनी पृथ्वीराज चौहान की जयंती

झारखंड क्षत्रिय संघ गोविंदपुर इकाई की ओर से शुक्रवार को हिन्दू वीर शिरोमणि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती गोविंदपुर के अन्ना चौक पर धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंदपुर इकाई के अध्यक्ष अशोक सिंह ने की।मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह उपस्थित थे। उनके साथ महिला इकाई की केंद्रीय अध्यक्ष कविता परमार, केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, बिष्टूपुर अध्यक्ष बीबी सिंह, वाईके सिंह, बच्चा सिंह, संजय सिंह हितैषी, श्याम किशोर सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में शंभुनाथ सिंह ने पृथ्वीराज चौहान की वीरता का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने 17 बार मोहम्मद गौरी को हराकर भारत की अस्मिता की रक्षा की।

उनका जीवन साहस, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है, जिसे आज की युवा पीढ़ी को समझने और अपनाने की जरूरत है। कार्यक्रम में रमन सिंह, जय कुमार सिंह, इंद्रजीत सिंह, मंटू सिंह, बब्लू सिंह, जितेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।