ग्रामीणों ,किसानों व छात्राओं को दी गयी बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष को-ऑपरेटिव बैंक की राजापुर शाखा के बड़हरा पैक्स में शुक्रवार आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में पदाधिकारीगण व महिलाएं

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष गोपालगंज सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की राजापुर शाखा के बड़हरा पैक्स में आयोजित किया गया बहुउद्देशीय शिविर वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में छात्राओं,किसानों व आम लोगों का बैंक में खोला गया खाता भी फोटो नंबर 24:- को-ऑपरेटिव बैंक की राजापुर शाखा के बड़हरा पैक्स में शुक्रवार आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में पदाधिकारीगण व महिलाएं गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 को लेकर सहकारिता विभाग बिहार सरकार ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर गोपालगंज सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा शुक्रवार को राजापुर शाखा के बड़हरा पैक्स में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें सबसे पहले कार्यालय परिसर में स्थित सहकारिता के पुरोधा पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री शहीद नगीना बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण व सहकारिता झंडोत्तोलन कर शिविर का उद्घाटन बैंक अध्यक्ष महेश राय व एमडी पूनम कुमारी ने किया। इसके बाद वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित इस शिविर में राजापुर शाखा द्वारा स्कूली छात्राओं, किसानों व आम नागरिकों का बचत खाता खोला गया। महिला स्वावलंबन व स्वरोजगार के लिए संयुक्त देयता समूह के माध्यम से कुल 10 महिलाओं को दो लाख पचार रुपए , किसान शेषनाथ यादव को 50 रुपए रुपए केसीसी लोन दिया गया। बैंक के जनसंपर्क अधिकारी निखिल कुमार सिंह ने बदलते बैंकिंग परिवेश में नयी तकनीक का प्रयोग और उससे आम ग्राहकों को होनेवाले लाभ के बारे में किसानों, महिलाओं व अन्य लोगों को बताया। नाबार्ड के सौजन्य से बैंक द्वारा संचालित मोबाइल एटीएम से ग्राहकों से राशि की निकासी कराकर एटीएम संचालन की जानकारी दी। ------------- एमडी ने दी कई जानकारी प्रबंध निदेशक ने बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं व लोन योजनाओं पर प्रकाश डाला। एमडी ने कहा कि शीघ्र ही डीएमए योजना के तहत दुग्ध उत्पादक समितियों, मत्स्य जीवी समितियों व पैक्सों को माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराकर डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बैंक से जुड़कर जिले की राशि से जिले के किसानों व सभी वर्गों को आर्थिक लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने बड़हरा पैकस में संचालित बिस्कोमान किसान सेवा केन्द्र, सीएससी सेंटर, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, तेल व राइस मिल की सुविधा का लाभ लेने की बात कही। मौके पर पूर्व विकास पदाधिकारी गणेश सिंह, प्रबंधक स्थापना अमित कुमार राय, शाखा प्रबंधक राजहंश, पैक्स कार्यकारिणी सदस्य भूषण पांडेय, विरेन्द्र प्रसाद, डॉ. सुनील कुमार, किसान राघो राय, अमरेश राय, शकीना परवीन, सुशीला देवी, माला देवी व अनित देवी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।