दोस्तपुर में पूर्व सैनिक निकालेंगे भव्य तिरंगा यात्रा
Sultanpur News - दोस्तपुर में 25 मई को ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता का उत्सव मनाया जाएगा। पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा एक बैठक होगी, जिसके बाद एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस आयोजन में पूर्व सैनिक शामिल होंगे, जो...

दोस्तपुर।दोस्तपुर कस्बे में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद 25 मई को ऑपरेशन सिन्दूर की शानदार सफलता और देश के गौरव की रक्षा के लिए भारतीय सेना के पराक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाने जा रही है। इस अवसर पर परिषद द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। जिसके पश्चात पूरे कस्बे में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। परिषद के अध्यक्ष सूबेदार गौरीशंकर शर्मा ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस गौरवपूर्ण आयोजन में जनपद और प्रदेश स्तर के तीनों सेनाओं के अनेक पूर्व सैनिक शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल ऑपरेशन सिन्दूर में मिली ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है, बल्कि यह देश के वीर जवानों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का भी एक मंच होगा।
सूबेदार गौरीशंकर शर्मा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और देश के नायकों के प्रति अपनी एकजुटता और सम्मान प्रदर्शित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।