खम्भे का मेन तार कटा, 300 मीटर तक लोगों ने खींची केबल
Sultanpur News - दोस्तपुर के फ़िरोज़पुर कलां मोहल्ले में शिव मंदिर के पास बिजली विभाग की लापरवाही से एक बिजली के खम्भे से मेन तार कटा हुआ है। इससे स्थानीय निवासी असुरक्षित तरीके से बिजली प्राप्त कर रहे हैं, जो...

दोस्तपुर।दोस्तपुर कस्बे के फ़िरोज़पुर कलां मोहल्ले में शिव मंदिर के पास बिजली विभाग की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। यहाँ एक बिजली के खम्भे से बिजली सप्लाई का मेन तार कटा हुआ है। जिसके चलते दर्जनों घरों के लगभग 300 मीटर तक के निवासी असुरक्षित तरीके से तार खींचकर बिजली प्राप्त करने को विवश हैं। ये लम्बे और लटकते हुए तार सड़क पर राहगीरों और वाहन चालकों के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। विशेष रूप से ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहनों पर सामान ले जाने वाले लोगों का सामान अक्सर इन तारों में उलझ जाता है।
जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित किया है। लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। इस संबंध में जब उपखंड अधिकारी दोस्तपुर हंसराज सिंह यादव से बात की गई, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक टीम भेजकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा और समस्या को ठीक कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।