जानसठ के क्रिकेट खिलाड़ी सैय्यद मोहम्मद अली खां को 11 लाख में खरीदा
Muzaffar-nagar News - जानसठ के क्रिकेट खिलाड़ी सैय्यद मोहम्मद अली खां को 11 लाख में खरीदा

बेंगलुरु वारियर क्रिकेट टीम ने कस्बे के रहने वाले क्रिकेट खिलाड़ी सैय्यद मोहम्मद अली खां को 11 लाख रुपयों में खरीदा है। परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इडिया लीजेंड्स एंड यंग क्रिकेट लीग-2025 का ट्रायल 14 मई को गाजियाबाद में आयोजित किया गया, जिसमे विभिन्न प्रदेशों से आए हुए प्रतिभागी क्रिकेट खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जानसठ कस्बे के खिलाड़ी सैय्यद मोहम्मद अली खां पुत्र अथर अली खां ने भी हिस्सा लिया था, जिसका आक्शन 16 मई को नोएडा में आयोजित हुआ। वहीं बेंगलुरु वारियर क्रिकेट टीम ने 11 लाख रुपयों में खिलाड़ी सैय्यद मोहम्मद अली खां को खरीदा।
खिलाड़ी सैय्यद मोहम्मद अली खां का बेस प्राइस पांच लाख रुपये था। खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट खेल की शुरूआत कस्बे में स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान से की थी। इसी मैदान में उन्होंने कई क्रिकेट मैच खेले। इसके अलावा उन्होंने नोएडा की आशीष नेहरा एकेडमी में क्रिकेट खेलने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने दिल्ली और नोएडा में भी कई क्रिकेट मैच खेले हैं। उन्होंने बताया कि इंडिया लीजेंड्स एंड यंग क्रिकेट लीग-2025 मैच माह जून में उत्तराखंड में खेले जाएंगे। इन मैचों में बेंगलुरु वारियर क्रिकेट टीम में क्रिकेट खिलाड़ी सैय्यद मोहम्मद अली खां भी खेलेंगे। इस खबर को सुनते ही कस्बे के अलावा आसपास क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। शनिवार को परिवार के लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। खिलाड़ी सैय्यद मोहम्मद अली खां को बधाई देने वालों का उनके मकान पर लोगों का तांता लगा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।