Government Aims to Skill Youth for Global Market Competitiveness ITI Pandu Nagar to Become AI Hub आईटीआई पांडु नगर को बनाएंगे एआई का हब: सांसद, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsGovernment Aims to Skill Youth for Global Market Competitiveness ITI Pandu Nagar to Become AI Hub

आईटीआई पांडु नगर को बनाएंगे एआई का हब: सांसद

Kanpur News - कानपुर में सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि सरकार युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रयासरत है ताकि भारतीय उत्पाद वैश्विक बाजार में चीन की तकनीक को चुनौती दे सकें। आईटीआई पांडु नगर को एआई का हब बनाया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 17 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
आईटीआई पांडु नगर को बनाएंगे एआई का हब: सांसद

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकार देश के युवाओं को हुनरमंद बनाना चाह रही है। ताकि, वैश्विक बाजार में चीन की तकनीक को भारतीय उत्पाद कड़ी टक्कर दे सकें। हाईटेक बनाने के लिए देशभर की चिह्नित 1000 संस्थाओं में आईटीआई पांडु नगर भी शामिल है। आईटीआई पांडुनगर को एआई का हब बनाया जाएगा। यह बातें सांसद रमेश अवस्थी ने कही। शनिवार को वह आईटीआई पांडु नगर का जायजा लेने पहुंचे थे। साथ में सांसद प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता भी रहे। सांसद ने आईटीआई के सभी ब्रांच की कक्षाओं, प्रैक्टिकल लैब और टाटा लैब का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा ने सांसद को बताया कि लैब में ज्यादातर उपकरण 50 साल से भी ज्यादा पुराने हैं।

वह उपयोग के लायक नहीं रह गए हैं। प्रशानिक भवन के रेनोवोशन के लिए सरकार से 4.93 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं। लैब व कक्षाओं को खस्ताहाल देख सांसद ने प्रिंसिपल से भवन निर्माण का प्रस्ताव मांगा है। आश्वस्त किया कि नया भवन बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी से बजट दिलाएंगे। 11 ट्रेड में अनुदेशक न होने की जानकारी पर सांसद ने हैरानी जताई। सांसद ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रवण शुक्ला, बिल्हौर के प्रधानाचार्य मयंक मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।