Severe Storm Disrupts Electricity Services in Farbisganj Provides Relief from Heat अररिया : तेज आंधी व बारिश मौसम हुआ सुहाना, सफाई व्यवस्था की खुली पोल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Storm Disrupts Electricity Services in Farbisganj Provides Relief from Heat

अररिया : तेज आंधी व बारिश मौसम हुआ सुहाना, सफाई व्यवस्था की खुली पोल

फारबिसगंज में तेज आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन विद्युत सेवा पर असर पड़ा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली 2 से 4 घंटे तक बाधित रही। बारिश के कारण जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : तेज आंधी व बारिश मौसम हुआ सुहाना, सफाई व्यवस्था की खुली पोल

फारबिसगंज । एक संवाददाता शुक्रवार की देर संध्या तेज आंधी व बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है,वहीं इस तेज आंधी से विद्युत सेवा पर खासा असर पड़ा है। शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं दो तो कहीं चार घंटे तक विद्युत सेवा बाधित रही। इधर बारिश होने से शहरी क्षेत्रों में कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। जिससे नप प्रशासन की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। हालांकि बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई। वहीं बीती रात तेज आंधी आने से कई स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ बिजली तारों पर गिरने से बिजली आपूर्ति सेवा अवरूद्ध हो गई।

हालांकि फारबिसगंज शहरी क्षेत्र के विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कैलाश कुमार की अगुवाई में अहले सुबह से ही कर्मियों द्वारा शहर में बिजली आपूर्ति को लेकर टूटे तारों की मरम्मती का कार्य युद्धस्तर पर किया गया। इसके बाद बिजली सेवा बहाल हो गई। इस संबंध में कनीय अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि तेज आंधी के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली सेवा बाधित रही, मगर बाद में कर्मियों द्वारा उसे ठीक कर बिजली सेवा बहाल कर दी गई। कहा कि करीब दो से तीन घंटे तक बिजली सेवा बाधित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।