छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट, बिजली गिरने से एक की मौत
Chhattisgarh Mausam: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए यलो और ऑरें अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 3 जिलों बस्तर, कांकेर, सुकमा जिलों के लिए ऑरेंज और कोंडागांव, नारायणपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बीजापुर, भरतपुर, चिरमिरी, मनेंद्रगढ़, कोरिया और सूरजपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में गरज-चमक, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। कभी कभी हवा की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस बीच शुक्रवार को देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से धमतरी जिले भटगांव गांव में एक युवक की मौत हो गई। आकाशीय बिजली युवक के मोबाइल पर गिरी जिससे वह फट गया। बिजली की चपेट में आया युवक नीचे गिर गया। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बीते 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई, रायपुर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, अंबागढ़-चौकी, नारायणपुर, बीजापुर जिले में मध्यम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बीजापुर जिले में 63 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा बस्तर, छुईखदान-गंडई-खैरागढ़, कांकेर जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में बिलासपुर जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा। बिलासपुर जिले में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, दक्षिण पूर्व मानसून के दक्षिण अरब सागर, मालदीप और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप के शेष हिस्से, अंडमान सागर और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग में अगले दो से तीन दिनों में सक्रिय होने की संभावना है। मौजूदा वक्त में एक ट्रफ उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तर बांग्लादेश तक पूर्वी उत्तर, प्रदेश बिहार, उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
बता दें कि बीते 27 अप्रैल से मौसम में करीब-करीब हर दिन बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 20 मई तक प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है। बारिश का मुख्य क्षेत्र दक्षिण बस्तर और मध्य छत्तीसगढ़ हो सकता है। इसके साथ एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है।
रिपोर्ट- संदीप दीवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।