चैबर की कार्यकारणी की हुई बैठक
चाईबासा में पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 13वीं कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में पिछले कार्यों की पुष्टि की गई और रामनवमी के सफल आयोजन के लिए मुकेश और पवन अग्रवाल को साधुवाद दिया...

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2023- 25 की 13वीं कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय जलपान गृह में अध्यक्ष राजकुमार ओझा के अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पिछले बैठक के कार्यों की संपुष्टि की गई। चेंबर की ओर से रामनवमी का जो स्टॉल लगाया गया था, उसके सफलतापूर्वक आयोजन के लिए मुकेश और पवन अग्रवाल को चैंबर की ओर से साधुवाद दिया गया। चेंबर के सभी सदस्यों को सत्र 2025-2027 का नवीकरण शुल्क जमा करने के लिए कोषाध्यक्ष को अधिकृत किया गया। जल्द ही कोषाध्यक्ष महोदय के द्वारा QR कोड जारी कर सभी सदस्यों से नवीनीकरण शुल्क जल्द से जल्द ले लिया जाएगा, ताकि आने वाले अगस्त माह में वार्षिक आम सभा का आयोजन के समय पर अपना लेखा-जोखा प्रस्तुत कर सकें।
इस बैठक में महासचिव संतोष सिन्हा, सहसचिव इम्तियाज़ खान, जगविंदर सिंह, मुकेश कुमार, छोटेलाल गुप्ता, छोटेलाल तामसोए, प्रकाश उपाध्याय और अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन महासचिव संतोष सिंन्हा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।