शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंर्त जनपदीय, अंत: जनपदीय स्थानांतरण होने का इंतजार
Etah News - बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतरजनपदीय और अंत: जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर दिए गए हैं। इसमें से 268 अंतरजनपदीय और 376 अंत: जनपदीय आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।...

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंतरजनपदीय और अंत: जनपदीय स्थानांतरण शुरू होने का इंतजार है। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन पत्र दिए है। जिनका बेसिक शिक्षा विभाग ने अभिलेखों का सत्यापन कराकर पोर्टल पर फीडिंग का कार्य पूर्ण करा दिया है। शुक्रवार तक पोर्टल पर आवेदन पत्र फीडिंग कर डाटा अपलोड़ करने की अंतिम तिथि रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद जनपद में अंतरजनपदीय और अंत: जनपदीय स्थानांतरण के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर किए हैं। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए 268 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन पत्र ऑनलाइन किए हैं,जिसमें से 134 आवेदन पत्र वैद्य पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सत्यापन में आवेदन पत्रों की हार्डकापी कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए थे। जिन आवेदन पत्रों के साथ अभिलेख मौजूद मिले उनको वैद्य और जिनके साथ अभिलेख नहीं आए उनको निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार अंत: जनपदीय स्थानांतरण के लिए 376 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन आवेदन पत्र पोर्टल पर अपलोड किए। इसमें से 200 आवेदन पत्र सत्यापन में वैद्य पाये गये। 176 आवेदन पत्र अभिलेख न होने पर निरस्त कर दिये गए हैं। बीएसए ने बताया कि शुक्रवार शाम तक कार्यालय में सत्यापन को आए आवेदन पत्रों की प्रक्रिया पूर्ण कर ऑनलाइन फीडिंग कार्य पूर्ण कर शासन को भेज दिए गए है। इसके बाद शासन से स्थानांतरण के लिए सूची जारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।