Police Commissioner Implements Monthly Report Card for Inspectors in Varanasi मासिक रिपोर्ट में छह उप निरीक्षक स्टार परफार्मर , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPolice Commissioner Implements Monthly Report Card for Inspectors in Varanasi

मासिक रिपोर्ट में छह उप निरीक्षक स्टार परफार्मर

Varanasi News - वाराणसी में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने उप निरीक्षकों के लिए मासिक रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है। पिछले महीने में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छह उप निरीक्षकों को 'स्टार परफॉर्मर' घोषित किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 17 May 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
मासिक रिपोर्ट में छह उप निरीक्षक स्टार परफार्मर

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिसिंग में सुधार और अनुशासन बनाये रखने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल उप निरीक्षकों का मासिक रिपोर्ट कार्ड तैयार करा रहे हैं। बीते एक माह के मासिक रिपोर्ट में तीन-तीन महिला एवं पुरुष उप निरीक्षक 75 फीसदी से अधिक अंक अर्जित कर ‘स्टार परफॉर्मर बने हैं। इन्हें पुलिस आयुक्त पुरस्कृत करेंगे। पुलिस आयुक्त ने कैंप कार्यालय पर शुक्रवार रात अपराध समीक्षा बैठक में जानकारी दी। बताया कि ‘स्टार परफॉर्मर मंडुवाडीह थाने के उप निरीक्षक राजदर्पण तिवारी, अमरजीत कुमार, रोहनिया के उप निरीक्षक विकास कुमार मौर्य, चेतगंज थाने की मीनू सिंह, कोतवाली की निहारिका साहू, रामनगर की अंशु पांडेय हैं।

कुल 589 उप निरीक्षकों के कार्यों का मूल्यांकन कराया गया था। इसमें 145 ऐसे उप निरीक्षक भी हैं जो 33 फीसदी से अधिक अंक नहीं पा सके। इन्हें एक माह के लिए पुलिस लाइन में अटैच कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशैली में सुधार के प्रशिक्षण के साथ परेड एवं फुट पेट्रोलिंग कराई जाएगी। उप निरीक्षकों के कार्य में सुधार के लिए हर दिन 10-10 उप निरीक्षक पुलिस आयुक्त के सामने उपस्थित होंगे। उनकी काउंसलिंग की जाएगी। कार्य में सुधार न होने पर विभागीय कार्रवाई होगी। ये दिये निर्देश पुलिस आयुक्त ने जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण, सुगम यातायात, अपराध नियंत्रण, पशु तस्करी पर रोक, हुक्का बार एवं स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों पर रोक, जुआ, सट्टा एवं ऑनालाइन सट्टा कराने वालों पर कार्रवाई, वाहनों की चेकिंग, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों, अवैध शस्त्र तस्करों पर कार्रवाई, लूट और चेन छिनैती में तत्काल कार्रवाई, बाजारों में रात्रि गश्त, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, पुरस्कार घोषित एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कहा। कहा कि सभी सीयूजी नंबर अनिवार्य रूप से रिसीव करें। नए आपराधिक कानून ‘भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराधियों की भी संपत्ति का जब्तीकरण का निर्देश दिया। रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी नागरिकों की संभावित उपस्थिति के दृष्टिगत सड़कों, रेल पटरियों के किनारे निवास कर रहे लोगों के सत्यापन का निर्देश दिया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी रहे। मिर्जामुराद थाना प्रभारी लाइन हाजिर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में सोमवार के विशेष चेकिंग अभियान के बावजूद बिना नंबर की बाइक से फाइनेंस कंपनी में लूट और घटना के खुलासे में लापरवाही पर प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सुधीर कुमार त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। प्रमोद पांडेय को थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।