डेंगू और फाइलेरिया से बचाव को किया गया जागरूक
गोमिया में विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयुष चिकित्सक पूर्णेन्दु गोस्वामी ने डेंगू से बचाव के उपाय बताए। साथ ही, फाइलेरिया...

गोमिया, प्रतिनिधि। प्रखंड के साड़म पश्चिमी पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयुष चिकित्सक पूर्णेन्दु गोस्वामी, एमटीएस मनोज कुमार सोरेन और पिरामल फाउंडेशन के कुणाल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आयुष चिकित्सक गोस्वामी ने डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि थोड़ी सी सावधानी और सामूहिक प्रयास से इस बीमारी से बचा जा सकता है। कहा कि डेंगू ग्रसित व्यक्ति विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह से पूरी तरह ठीक हो सकता है। घर के आसपास गंदा पानी जमा न होने दें या उसमें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें।
फ्रिज, कूलर आदि की हफ्ते में कम से कम एक बार सफाई जरूरी है। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और पानी के बर्तनों व टंकियों को ढंक कर रखें। मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरे बाजू के कपड़े पहनने की सलाह दी गई। कार्यशाला के दौरान फाइलेरिया रोगियों की भी जांच की गई। कुल 25 फाइलेरिया रोगियों की पहचान की गई, जिन्हें निःशुल्क दवा दी गई। साथ ही उन्हें रुग्णता प्रबंधन की विधि भी समझाई गई ताकि वे बेहतर तरीके से इस बीमारी से निपट सकें। स्थानीय मुखिया शोभा देवी, वार्ड सदस्य सावित्री देवी, एएनएम नीरा कुमारी, मो सफरुद्दीन, एमपीडब्ल्यू और क्षेत्र की कई सहिया व ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीणों को डेंगू और फाइलेरिया जैसी बीमारियों के प्रति जागरूक करना था, जिससे वे समय रहते सतर्क होकर अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।