Youth Assaulted in Narangpur Allegations of Violence and Social Media Threats नारंगपुर में दो युवकों को संदिग्ध बताकर मारपीट , Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsYouth Assaulted in Narangpur Allegations of Violence and Social Media Threats

नारंगपुर में दो युवकों को संदिग्ध बताकर मारपीट

Meerut News - सरूरपुर के गांव नारंगपुर में कुछ युवकों ने दो अन्य युवकों पर संदेह जताते हुए मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने उनके बाल काटकर चेहरे पर कालिख पोत दी और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ितों ने सरूरपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 17 May 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
नारंगपुर में दो युवकों को संदिग्ध बताकर मारपीट

सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव नारंगपुर में गांव के कुछ युवकों ने माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया। जिसे लेकर आरोपियों ने रोहटा थाना क्षेत्र के दो युवकों को संदिग्ध होने का आरोप लगाकर मारपीट कर दी। यहीं नहीं आरोप है कि दोनों युवकों के बाल काटकर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर सरूरपुर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही मामले की शिकायत मानव कल्याण अधिकार आयोग में शिकायत करने की बात कही है। थाना रोहटा क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पक्ष ने थाना सरूरपुर में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई अपने दोस्त के साथ सरधना थाना क्षेत्र के गांव बपारसी में किसी काम से जा रहे थे।

जैसे ही वह सरूरपुर के गांव नारंगपुर के बाहरी छोर पर पहुंचे तो गांव निवासी आरोपी मुकुल, विकास, विनीत व प्रियांग ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। जहां आरोपियों ने दोनों युवकों को संदिग्ध बताते हुए उनके साथ गाली गलौंच कर दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने दोनों युवकों के बाल काट कर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी। यहीं नहीं आरोपियों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी है। पीड़ित युवकों ने घटना की जानकारी फोन पर परिजनों को दी। बाद में थाना सरूरपुर पहुंचे पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कहा कि क्षेत्र में किसी भी सूरत में माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।