Brother Kills Sibling in Drunken Rage Murder Investigation Underway in Meerut मेरठ के सरधना में ईंट से पीटकर भाई की हत्या, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBrother Kills Sibling in Drunken Rage Murder Investigation Underway in Meerut

मेरठ के सरधना में ईंट से पीटकर भाई की हत्या

Meerut News - सरधना के मंढियाई गांव में शराब के नशे में युवक ने अपने बड़े भाई का सिर ईंट से वार कर कुचल दिया। घटना के बाद टीटू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 17 May 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ के सरधना में ईंट से पीटकर भाई की हत्या

मेरठ/सरधना। सरधना के मंढियाई गांव में युवक ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई का सिर ईंट से वार कर कुचल दिया। 11 मई की रात को हमला किया गया था, जिसके बाद घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान गुरुवार देर रात घायल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम शव सुपुर्द ए खाक किया गया। फिलहाल हत्यारोपी फरार है। मंढियाई गांव की बंजारा बस्ती में 65 वर्षीय टीटू मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था। टीटू की पत्नी और बच्चे फिलहाल अलग रहते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि 11 मई की रात टीटू घेर में सोया हुआ था। इस बीच उसका छोटा भाई नूरा वहां आ गया। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद टीटू सो गया। इस बीच मौका देखकर नूरा ने पास पड़ी ईंट उठाकर टीटू के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। चीखपुकार मची तो आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद नूरा फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल टीटू को तुरंत गाड़ी में डाला और उपचार के लिए मेरठ के एक निजी अस्पताल में ले गए। दो दिन उसका अस्पताल में उपचार चला, लेकिन हालत में सुधार नहीं आया। गुरुवार देर रात यानी 15 मई को अचानक उसकी हालत बिगड़ी और टीटू की मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस अस्पताल पहुंची, पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम करीब चार बजे पोस्टमार्टम के बाद टीटू का शव गांव पहुंचा, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। उधर, इस मामले में टीटू के भाई ने थाने में जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब टीटू की मौत के बाद पुलिस मुकदमे में संबंधित धारा बढ़ाकर आगे की कार्रवाई करेगी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।