तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन
प्रखण्ड में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ, जिसमें प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को अंग्रेजी, गणित और हिंदी विषय की शिक्षण विधियों के बारे में जानकारी दी गई। शिक्षकों ने कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों...

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखण्ड में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन गुरूवार को किया गया। कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओ को अंग्रेजी, गणित और हिंदी विषय के शिक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को गणित, अंग्रेजी एवं हिंदी विषय की बेहतर पढ़ाई कराने के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला में बच्चों की बुनियादी गणित एवं भाषा ज्ञान कैसे बेहतर हो उसपर चर्चा करते हुए शिक्षकों के शिक्षण प्रक्रियाओं को और बेहतर कैसे बनाया जाए उसपर चर्चा की गई। कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य भी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।