राजेंद्र विद्यालय घुटिया में समर कैंप के समापन समारोह का आयोजन
शुक्रवार को राजेंद्र विद्यालय, घुटिया में 5 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह हुआ। प्रधानाचार्या खुशबू ठाकुर ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को विकसित करने के महत्व पर जोर दिया। कैंप में कक्षा 1 से 8 के...

शुक्रवार को राजेंद्र विद्यालय, घुटिया के प्रांगण में 5 दिवसीय समर कैंप के समापन समारोह का आयोजन किया गया ।इस समारोह में राजेंद् विद्यालय, घुटिया की प्रधानाचार्या श्रीमती खुशबू ठाकुर उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को विकसित करने और उन्हें एक सकारात्मक वातावरण प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है , साथ ही उन्होंने कहा कि इस इस तरह के आयोजन से बच्चों में टीमवर्क की भावना का विकास होता है। ।समर कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने कौशल को विकसित करने और नए अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है । हमारा मिशन बच्चों को .एक सुरक्षित, मजेदार और चुनौती पूर्ण वातावरण प्रदान करना है,जहाँ वे स्वयं को पहचान सके,नए दोस्त बना सके और जीवन के अनुभव को प्राप्त कर सके ।
5 दिवसीय इस समर कैंप में कक्षा 1 से 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट ,ड्राइंग ,टी-शर्ट पेंटिंग , क्विज ,जुंबा डांस एवं योगा के माध्यम से उत्कृष्ट प्रतिभा एवं कला का प्रदर्शन किया । ।बच्चों के जोश और उनके प्रदर्शन को देखकर प्रधानाध्यापिका ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि “ पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास अति आवश्यक है ।उनके हुनर को सही अवसर मिले तो वह सफलता में तब्दील हो जाता है । समर कैंप ऐसा ही एक प्लेटफार्म है जहाँ बच्चे अपने हुनर को निखार सकते हैं,बस उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है ।” छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को देखते हुए उनकी कला के प्रदर्शन पर उन्हें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही सभी बच्चों को जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था उन सब को प्रधानाध्यापिका ने अपने कर कमलों से प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं आभार व्यक्त किया।बच्चों की उपस्थिति एवं रुचि को ध्यान में रा गया है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारी ने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।