अच्छी खबर: सेक्टर-15 में एलईडी लाइटें लगेंगी
फरीदाबाद के सेक्टर-15 से ओल्ड फरीदाबाद जोड़ने वाली डीसी रोड पर स्मार्ट एलईडी लाइटें लगाने का कार्य शुरू हो गया है। यह लाइटें स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से जुड़ेंगी। एफएमडीए ने ठेकेदार को एक महीने में...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-15 से ओल्ड फरीदाबाद जोड़ने वाली डीसी रोड पर एलईडी लाइटें लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इनहें स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। एफएमडीए की ओर से ठेकेदार को एक महीने में निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। सेक्टर-15 मुख्य रोड पर मंडलायुक्त, उपायुक्त सहित कई बड़े अधिकारियों के निवास है। इस रोड की हालत कई सालों से खस्ताहाल थी। छह माह पहले एफएमडीए की ओर से इसे सीटमेंट बनाया गया। लेकिन स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई गई थी, जिससे शाम ढलते ही सड़क अंधेरे में डूब जाती थी, जिससे राहगीरों को खासी परेशानी होती है।
सबसे ज्यादा खतरा महिलाओं और बुजुर्गों के लिए था, जो सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग पर रात के समय चलने से बचते है। इसके अलावा, अंधेरे के कारण पर वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। कई बार छोटे-बड़े हादसे भी हो चुके हैं, जिसकी शिकायत स्थानीय निवासी प्रशासन से कर चुके है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने लोगों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सड़क पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि इस बार पारंपरिक लाइटों की जगह स्मार्ट एलईडी लाइटें लगाई जाएगी। लाइटों को कमांड एंड कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जिससे लाइटों की निगरानी रीयल टाइम में की जा सकेगी और किसी भी खराबी की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को मिल सकेगी। स्मार्ट एलईडी लाइटों की एक और खासियत यह है कि ये ऊर्जा की बचत करती हैं और जरूरत अनुसार खुद-ब-खुद बंद और चालू हो जाती हैं। इससे न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि शहर को आधुनिक तकनीक से भी जोड़ा जा सकेगा। कमांड रूम से निगरानी के चलते लाइटें ज्यादा समय तक खराब नहीं रहेंगी, जिससे सड़क पर नियमित रोशनी रहेगी। महिलाएं भी रात के समय बिना डर के घर लौट सकेंगी। लाइटें लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए जगह-जगह डिवाइडर पर खुदाई की जा रही है। एक माह में लाइटें लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। - रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, एफएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।