MLA Aftab Ahmed Reviews Development Projects in Nuh District नूंह में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMLA Aftab Ahmed Reviews Development Projects in Nuh District

नूंह में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई

नूंह के विधायक आफताब अहमद ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए को फोरलेन बनाने, होडल-नूंह-पटोदा और अन्य सड़कों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 17 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
नूंह में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई

नूंह। विधायक आफताब अहमद ने शुक्रवार को नूंह जिला मुख्यालय पर लोक निर्माण विभाग बी एंड आर के अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में एसई, एक्सईएन, एसडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में खास तौर पर नूंह से अलवर बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए को फोरलेन बनाने के विषय पर सकारात्मक चर्चा हुई। विधायक ने बताया कि होडल-नूंह-पटोदा, होडल-बडकली-तिजारा रोड, नूंह शहर में बाईपास व करीब 50 अन्य सड़कों के निर्माण पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि ये कार्य लंबे समय से रुके हुए हैं, लेकिन अब इन्हें जल्द शुरू करवाने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने बताया कि फोरलेन सड़क का काम साल के अंत तक शुरू किया जा सकता है। यूनानी मेडिकल कॉलेज आंकेड़ा का रुका हुआ निर्माण कार्य दो महीने में फिर से शुरू किया जाएगा। नल्लहड़ मेडिकल कॉलेज में नई बिल्डिंग और नूंह शहर के सरकारी अस्पताल की योजना पर भी चर्चा हुई। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि काम समय पर और गुणवत्ता से हो ताकि जनता को राहत मिले। बैठक में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।