Metro Station Rescue Five Arrested for Child Begging with Eight Children भीख मांग रहे आठ परिवारों को पकड़ा, पांच गिरफ्तार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMetro Station Rescue Five Arrested for Child Begging with Eight Children

भीख मांग रहे आठ परिवारों को पकड़ा, पांच गिरफ्तार

Lucknow News - चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास आठ बच्चों के साथ पांच लोग भीख मांगते पकड़े गए। बाल भिक्षावृत्ति टास्क फोर्स ने छापेमारी की और गिरफ्तार किए गए आरोपितों में महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। सभी बच्चों को चाइल्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
भीख मांग रहे आठ परिवारों को पकड़ा, पांच गिरफ्तार

चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास आठ मासूम बच्चों के साथ पांच लोग भीख मांग रहे थे। जिलाधिकारी द्वारा गठित बाल भिक्षावृत्ति टास्क फोर्स और नगर निगम की टीम ने छापेमारी कर इन लोगों को पकड़ा। पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला कल्याण विभाग की प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन जयवती ने नाका कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में बाराबंकी के जबुरी खुर्द की रहने वाली अलीमुन, जाबिर, हरदोई निवासी सिहाना, चिनहट जुग्गौर की विमला, पिंकी और जाबिर हैं। जिलाधिकारी विशाख जी ने बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए टॉस्क फोर्स का गठन किया था।

टास्क फोर्स ने गुरुवार को नगर निगम के सुपरवाइजर मनोज भारती, डॉ. टिंकेश कुमार, अनुराज श्रीवास्तव व ज्योति यादव चारबाग मेट्रो स्टेशन पर अभियान चलाकर छापेमारी की। इस दौरान अलीमुन दो मासूम बेटी के साथ भीख मांगते मिली। वहीं, थोड़ी दूर पर हरदोई की सिहाना एक साल के बेटे और छह वर्षीय मौसेरे बेटे के साथ भीख मांगते मिले उसे पकड़ा गया। इसके अलावा चिनहट जुग्गौर की रहने वाली विमला को तीन साल के बेटे और पिंकी को एक साल की बेटी, बाराबंकी के जाबिर को दो बेटियों के साथ भीख मांगते पकड़ा गया। आठों बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन समाज कल्याण परिसर टिकरा हाउस कैंट रोड में रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।