किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप
Saharanpur News - नकुड़ क्षेत्र के एक गांव में, 15 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने एक अधेड़ व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। किशोरी ने बताया कि आरोपी ने बुरी...

नकुड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी पंद्रह वर्षीय किशोरी के परिजनों ने गांव के ही एक अधेड़ पर किशोरी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को किशोरी के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के एक अधेड़ व्यक्ति का चाल चलन ठीक नही है और वह उनकी बेटी पर बुरी नजर रख़ता है। शुक्रवार को आरोपी ने बुरी नीयत से उनकी पंद्रह वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ की। जिसकी जानकारी किशोरी ने परिजनों को दी। बताया कि आरोपी की पत्नी की कुछ वर्ष पहले मौत हो गई थी।
उक्त मामले को लेकर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सिराजुद्दीन ने बताया कि तहरीर मिली है, पुलिस आरोपों की जांच कर कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।