Anti-Crime Checks Conducted in Dhanbad Vehicles and Individuals Inspected रात में पूरे जिले में चलाई गई एंटी क्राइम चेकिंग, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAnti-Crime Checks Conducted in Dhanbad Vehicles and Individuals Inspected

रात में पूरे जिले में चलाई गई एंटी क्राइम चेकिंग

धनबाद में शुक्रवार रात को नौ से ग्यारह बजे तक सभी थाना और ओपी क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग की गई। सड़क पर चल रहे लोगों और वाहनों की जांच की गई, जिसमें बिना नंबर प्लेट वाली बाइक और काला शीशा वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 17 May 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
रात में पूरे जिले में चलाई गई एंटी क्राइम चेकिंग

धनबाद शुक्रवार की रात नौ बजे से 11 बजे तक पूरे धनबाद जिले के सभी थाना और ओपी क्षेत्रों में थाना व ओपी प्रभारियों की मौजूदगी में एंटी क्राइम चेकिंग चलाई गई। चेकिंग के दौरान सड़क पर चल रहे लोगों की जांच हुई। वाहनों की डिक्की के साथ बिना नंबर प्लेट वाली बाइक व कार की जांच की गई। काला शीशा लगी कार को जब्त कर उस पर जुर्माना लगाया गया। काला शीशा वाली गाड़ियों में बैठे लोगों की संपूर्ण तलाशी ली गई। एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने सभी थाना प्रभारियों को स्वयं अपनी उपस्थिति में एंटी क्राइम चेकिंग चलाने का निर्देश दिया था।

साथ ही सभी सर्किल इंस्पेक्टर और डीएसपी को अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी सौंपी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।