रात में पूरे जिले में चलाई गई एंटी क्राइम चेकिंग
धनबाद में शुक्रवार रात को नौ से ग्यारह बजे तक सभी थाना और ओपी क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग की गई। सड़क पर चल रहे लोगों और वाहनों की जांच की गई, जिसमें बिना नंबर प्लेट वाली बाइक और काला शीशा वाली...

धनबाद शुक्रवार की रात नौ बजे से 11 बजे तक पूरे धनबाद जिले के सभी थाना और ओपी क्षेत्रों में थाना व ओपी प्रभारियों की मौजूदगी में एंटी क्राइम चेकिंग चलाई गई। चेकिंग के दौरान सड़क पर चल रहे लोगों की जांच हुई। वाहनों की डिक्की के साथ बिना नंबर प्लेट वाली बाइक व कार की जांच की गई। काला शीशा लगी कार को जब्त कर उस पर जुर्माना लगाया गया। काला शीशा वाली गाड़ियों में बैठे लोगों की संपूर्ण तलाशी ली गई। एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने सभी थाना प्रभारियों को स्वयं अपनी उपस्थिति में एंटी क्राइम चेकिंग चलाने का निर्देश दिया था।
साथ ही सभी सर्किल इंस्पेक्टर और डीएसपी को अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी सौंपी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।