Murder of Mithilesh Rawani Near Children s Park Investigation Underway केंदुआ में पाइपलाइन कंपनी के गार्ड की पत्थर से कूच कर हत्या , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMurder of Mithilesh Rawani Near Children s Park Investigation Underway

केंदुआ में पाइपलाइन कंपनी के गार्ड की पत्थर से कूच कर हत्या

चिल्ड्रन पार्क के पास हनुमान पूजा स्थल पर मिथिलेश रवानी (42) की हत्या पत्थर से कूच कर की गई। रात को ड्यूटी पर तैनात मिथिलेश का शव खून से लथपथ मिला। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 17 May 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
केंदुआ में पाइपलाइन कंपनी के गार्ड की पत्थर से कूच कर हत्या

पुटकी, प्रतिनिधि केंदुआडीह थाना से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित चिल्ड्रन पार्क के पास हनुमान पूजा स्थल पर बने चबूतरा पर गुरुवार की देर रात मिथिलेश रवानी (42) की अपराधियों ने हत्या कर दी। पत्थर से कूच कर मिथिलेश को मौत के घाट उतारा गया। शव के बगल में बड़ा पत्थर पड़ा था। चेहरा खून से लथपथ था। सिर पर चोट के निशान थे। बिछौना पर काफी खून जमा था। मामले में मृतक पुत्र राजा कुमार के बयान पर अज्ञात लोगों पर हत्या का मुक़दमा दर्ज़ किया गया है। मिथिलेश वाटर पाइपलाइन का काम करनेवाली श्रीराम ईपीसी कंपनी का सुरक्षा गार्ड था।

चिल्ड्रन पार्क में रखी पाइप की देखरेख के लिए रात आठ बजे से ड्यूटी पर तैनात था। रात 8.01 बजे पर साथी कर्मी उपेंद्र के मोबाइल से ऑनलाइन हाजिरी बनायी थी। रात में उपेंद्र की की भी ड्यूटी थी, लेकिन वह मिथिलेश से आपसी तालमेल कर घर चला गया। सुबह करीब साढ़े छह बजे मुहल्ले के लोगों की नजर खून से लथपथ मिथिलेश पर पड़ी। सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय व सब इंस्पेक्टर धीरज मिश्र पहुंचे। शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा। मृतक के आश्रित को तीन माह का वेतन 20 हज़ार एवं 20 हज़ार रुपए दाह संस्कार के लिए दिया गया है। --- पत्नी और बेटे गए गए हैं नवादा स्थित गांव शव के पास पड़े खून लगा पत्थर व चार्जर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चबूतरा के नीचे मिथिलेश का हवाई चप्पल पड़ा था। वहीं मौके से मोबाइल गायब था। मिथिलेश रवानी पुराना डीएवी अलकुसा के खैरा बाबू बासा कॉलोनी में रहता था। पिछले तीन वर्षों से कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था। लोगों ने बताया कि पत्नी व दोनों बेटे गांव नवादा स्थित गांव गए हुए हैं। फोन से परिजनों को जानकारी दे दी गई है। --- सीसीटीवी कैमरे से खोजा जा रहा सुराग रात में गार्ड चिल्ड्रन पार्क में स्थित सौखी यादव की प्रतिमा के निकट बने हनुमान चबूतरा के बाउंड्री में सो गया। आसपास दो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। सूचना पाकर धनबाद के डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम भी सुबह घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर कई लोगों से पूछताछ की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।