बिजली विभाग जिले के उपभोक्ता के लिए लगातार लगा रही है कैंप
बिजली विभाग जिले के उपभोक्ता के लिए लगातार लगा रही है कैंप बिजली विभाग जिले के उपभोक्ता के लिए लगातार लगा रही है कैंप

जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के 3 लाख 27 हजार 290 उपभोक्ता हैं। बिजली विभाग लगातार उनकी समस्या को समाधान करने के लिए लगातार कैंप लगा रही है। कैंप हर प्रखंड, पंचायत व कस्बे में लगाया जा रहा है। कैंप के माध्यम से उपभोक्ताओं की सुविधा देने की सारी प्रयास बिजली विभाग कर रही है। जिले के गिद्धौर प्रखंड में 19 कैंप लगी है। कैंप में 30 उपभोक्ता ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आए जिसमें 26 उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हुआ है। अभी तक चार लोगों की समस्या पेंडिंग पड़ा हुआ है। वही बारहट प्रखंड से 24 कैंप लगी है 11 समस्याएं कैंप में आई सभी समस्याओं का समाधान किया गया।
लक्ष्मीपुर प्रखंड में 17 कैंप लगी है 17 कैंप में 17 समस्याएं आई जिसमें 14 उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान किया तीन पेंडिंग है। जमुई ग्रामीण में 22 कैंप लगी है जिसमें 12 समस्याएं आई पांच की समाधान हुई 7 पेंडिंग है। खैरा में 42 कैंप लगी है 63 समस्याएं थी। सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। अलीगंज में 28 कैंप लगी है जिसमें 55 समस्याएं थी 43 का समाधान हो चुका है 12 पेंडिंग पड़ा हुआ है। सिकंदरा में 24 कैंप लगी है 72 समस्याएं था जिसमें 64 का समाधान हो गया 11 पेंडिंग है। झाझा में 28 कैंप लगी है 19 समस्याएं था 16 का समाधान हो गया तीन बचा हुआ है। सोनो प्रखंड में 26 कैंप लगी है 12 समस्याएं था 10 का समाधान हो गया दो बचा हुआ है। चकाई में 30 कैंप लगी है जिसमें सभी का समाधान हो गया। बोरबा में 42 कैंप लगा 63 समस्या थी सभी समाधान हो गया। सिमुलतला में 7 कैंप लगी है 12 समस्याएं में 11 समस्या समाधान हो गया एक बचा हुआ है। माधोपुर में 14 कैंप लगा है पांच समस्या थी जिसमें चार का समाधान हो गया एक बाकी है। जिले में 13 मई तक 328 कैंप लगी है 380 समस्याएं आई 336 समस्याएं का समाधान हो गया 44 समस्याएं अभी भी बची हुई है। इसकी जानकारी बिजली विभाग के राजस्व अधिकारी स्नेह आशीष ने दिया ।उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्या हमारी समस्या है। उन्होंने कहा कि 44 बचे हुए समस्याओं को भी जल्द ही निपटारा किया जाएगा ।अभी लगातार जिले के विभिन्न पंचायत, वार्ड और गांव में भी कैंप लगा कर बिजली उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान किया जा रहा है। श्री आशीष ने कहा कि जिले के उपभोक्ताओं को कोई भी समस्याएं हैं कैंप जा कर अपनी समस्याओं की समाधान जल्द किया जाएगा यह हमारी पहली प्राथमिकता है। अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर पर्यावरण भारती ने लगाए गए 13 पौधे जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता गुरुवार को जमुई के मातृत्व सेवा सदन परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा फलदार वृक्ष कटहल, आँवला, आम, अमरूद तथा अगस्त फूल के 13 पौधे लगाए गए। पौधारोपण का नेतृत्व पर्यावरण नारी शक्ति प्रांत टोली सदस्या डॉक्टर शालिनी सिंह ने किया। पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शाण्डिल्य ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से संसार के मानव परेशान हैं। इससे बचाव हेतु वृक्षारोपण अभियान प्रत्येक मानव को चलाना होगा। दूसरा कोई विकल्प विज्ञान के पास नहीं। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण ही पर्यावरण असंतुलन हुआ है। क्लाइमेट चेन्ज का असर संसार में दिखाई देने लगा है। वर्तमान समय में यदि 100 पेड़ लगाया जाता है, तो स्वार्थी मानव 1,000 पेड़ काट डालते हैं। कुछ वर्षों के बाद घरों के कूलर, वातानुकूलित यंत्र सभी फेल हो जायेंगे। पर्यावरण भारती के पौधारोपण अभियान में डा. वीणा सिंह, रानी कुमारी, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, राम बिलास शाण्डिल्य, नित्यानंद मंडल, पवन कुमार इत्यादि ने भाग लिए। अभाविप की पहल से दो पंचायतों में जल संकट का समाधान रजला और घोरमारा में दुरुस्त हुए नल-जल और चापाकल, पीएचईडी विभाग व प्रशासन को मिला धन्यवाद फोटो - 06 परिचय - चापाकल की मरम्मति करते मिस्त्री व ग्रामीण झाझा, नगर संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सक्रिय प्रयासों के फलस्वरूप झाझा प्रखंड अंतर्गत रजला पंचायत के वार्ड संख्या-9 में वर्षों से बंद पड़ी नल-जल योजना तथा बाराकोला पंचायत के वार्ड संख्या-1 घोरमारा में खराब चापाकल को पीएचईडी विभाग द्वारा मरम्मत कर पुन: चालू कर दिया गया। इससे दोनों पंचायतों में पीने के पानी की भारी समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। इस संबंध में अभाविप कार्यकर्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक कुसुम यादव ने बताया कि बीते कई दिनों से इन दोनों क्षेत्रों में जल संकट व्याप्त था। उन्होंने इस जन समस्या को प्राथमिकता पर लेते हुए जिलाधिकारी, जमुई तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से संपर्क किया और मरम्मत कार्य की तत्काल आवश्यकता को ग्रामीणों के हस्तलिखित आवेदन के साथ रेखांकित किया। कार्तिक ने बताया कि विभाग ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द ही तकनीकी कर्मियों को भेजा और स्थानीय सहयोग से दोनों जगहों पर जलापूर्ति बहाल कर दी गई। उन्होंने इस सफल पहल के लिए जिला प्रशासन, पीएचईडी विभाग तथा स्थानीय प्रिंट मीडिया का विशेष आभार जताया, जिनकी जागरूकता और तत्परता से यह कार्य संभव हो सका। ग्रामीणों नाथों यादव, ललिता देवी, रीता देवी, मुरारी यादव समेत अनेक नागरिकों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभाविप कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ पानी की सुविधा नहीं, बल्कि सम्मान और राहत से जुड़ा प्रश्न था, जिसे अभाविप ने मजबूती से उठाया। भागलपुर ने लखीसराय को दी सात विकेट से शिकस्त लखीसराय के पांच विकेट चटकाने वाले भागलपुर के अनय बने मैन ऑफ द मैच फोटो - 07 परिचय - मैन ऑफ द मैच का खिताब देते अतिथि व अन्य झाझा,निज संवाददाता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान व जमुई जिला क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में झाझा स्थित रेलवे चांदवारी मैदान में जारी श्यामल सिन्हा अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा मैच गुरुवार को भागलपुर एवं लखीसराय के बीच खेला गया। भागलपुर ने इस मैच में 7 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। इसके पूर्व लखीसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। किंतु,टीम के सारे बल्लेबाज मात्र 30.1 ओवर में मात्र 120 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट जाते दिखे। लखीसराय के उक्त स्कोर में उसके बल्लेबाज शिवम के 32 रन और सन्नी के 29 रन का योगदान उल्लेखनीय रहा। विपक्षी टीम को 120 के स्कोर पर ही समेट देने में भागलपुर के गेंदबाज अनय की विशेष भूमिका रही जिसने अपनी घातक गेंदबाजी के जरिए लखीसराय के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह पकड़ा दी थी। बहरहाल,विपक्षी टीम से जीत के लिए मिली 121 रन की चुनौती को भागलपुर की टीम ने मात्र 20.2 ओवर में और सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर ही साध लिया था। भागलपुर की ओर से अभिनेक ने नाबाद 56 रनों तथा अर्णब आरव ने 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भागलपुर के सभी तीनों विकेट लखीसराय के गेंदबाज हिमांशु की ही झोली में गिरे। इस तरह से टूर्नामेंट के इस छठे मुकाबले को भागलपुर ने 07 विकेट से जीत लिया था। भागलपुर के गेंदबाज अनय कुमार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के हकदार बने जिन्होंने अपनी गेंदों से विपक्षी टीम पर कहर बरपाते हुए उसके पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह पकड़ा, अपनी टीम की जीत की राह आसान बना दिया था। अनय को उक्त पुरस्कार से जमुई जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ. राकेश सिंह द्वारा नवाजा गया। मैच में निर्णायक का किरदार मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार और रवि कुमार ने, तो स्कोरर की भूमिका सुमन कुमार,जमुई और शुभम कुमार सिंह ने निभाई। मैच के दौरान इमरान अख्तर खां, गौरीशंकर पाल, जावेद अंसारी, स्टेशन क्लब के अमित पासवान, राहुल सिंह, मयंक मेहता, संदीप रावत आदि समेत खासी संख्या में क्रिकेट प्रेमी भी उपस्थित थे। आज शुक्रवार का मैच लखीसराय बनाम जमुई के बीच सुबह 7 बजे से खेला जाएगा। जोश में होश खोना अच्छी बात नहीं चंद्रमंडीह, निज संवाददाता मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री बिजय साहू को कर्नल सोफिया कुरैसी से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिये। एक ओर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आपरेशन सिंदूर में मिली अपार सफलता को लेकर सैना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, वही दूसरी ओर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री बिजय साहू द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बेहद शर्मनाक और अमर्यादित टिप्पणी किया जाता है। ज़ो घोर निंदनीय है। दिए गए अमर्यादित बयान को कड़े शब्दों में निन्दा करता हूँ। रामचंद्रडीह पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समाजिक मुद्दों पर वेबाकी से बात रखने बाले अनिल मिश्रा ने कही। श्री मिश्रा ने बताया की इसे हीं कहते है अत्यधिक जोश में होश खो देना। हम सभी हिन्दुस्तानियों को ऐसे वीर जवानों पर गर्व है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने जिस तरह दुश्मन के घरों में घुस कर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया जिससे हम सभी भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।