BJP Delegation in Giridih Demands Withdrawal of False Cases Against Leaders निर्दोष लोगों को मुकदमे से मुक्त करने की भाजपा ने की मांग, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBJP Delegation in Giridih Demands Withdrawal of False Cases Against Leaders

निर्दोष लोगों को मुकदमे से मुक्त करने की भाजपा ने की मांग

गिरिडीह में भाजपा जिला इकाई के शिष्टमंडल ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। भाजपा नेताओं ने पिछले वर्ष पार्टी के नेताओं पर दर्ज गलत मामलों को खत्म करने की मांग की। उन्होंने निर्दोष लोगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 16 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
निर्दोष लोगों को मुकदमे से मुक्त करने की भाजपा ने की मांग

गिरिडीह, प्रतिनिधि। भाजपा गिरिडीह जिला इकाई के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को पपरवाटांड़ डीसी ऑफिस पहुंचकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने मांग की कि पिछले वर्ष पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं पर गलत और बिना साक्ष्य के दर्ज मुकदमें को मुक्त किया जाए। नेताओं ने मुकदमा दर्ज होने की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वर्ष 2024 में 21 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह चिलगा गांव निवासी दामोदर यादव की हत्या हुई थी। इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष के परिवार और आसपास के लोग आक्रोशित होकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

इसी दौरान जिला प्रशासन द्वारा 26 लोगों पर तुष्टीकरण के तहत माहौल बिगाड़ने का झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया था। भाजपा नेताओं ने निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमे से मुक्त करने और घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि यदि मांग नहीं मानी गई तो भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी। शिष्टमंडल में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, कामेश्वर पासवान, विनय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उषा देवी शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।