TN SSLC Result 2025 Live Updates: tnresults nic in Tamil Nadu TN 10th results dge tn digilocker direct link tnresults.nic.in , TN SSLC Result 2025 OUT Live: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं रिजल्ट Link, डाउनलोड मार्कशीट @ digilocker.gov.in, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़TN SSLC Result 2025 Live Updates: tnresults nic in Tamil Nadu TN 10th results dge tn digilocker direct link

tnresults.nic.in , TN SSLC Result 2025 OUT Live: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं रिजल्ट Link, डाउनलोड मार्कशीट @ digilocker.gov.in

tnresults.nic.in , TN SSLC Result 2025 Live: तमिलनाडु डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एजुकेशन (TNDGE) ने एसएसएलसी कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
tnresults.nic.in , TN SSLC Result 2025 OUT Live: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं रिजल्ट Link, डाउनलोड मार्कशीट @ digilocker.gov.in

tnresults.nic.in , TN SSLC Result 2025 Live: तमिलनाडु डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एजुकेशन (TNDGE) ने एसएसएलसी कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in और results.digilocker.gov.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करके परिणाम चेक कर सकेंगे।इस वर्ष 93.80 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं के अलावा आज 11वीं रिजल्ट की घोषणा भी होगी। 11वीं के नतीजे दोपहर 2 बजे आएंगे। पिछले वर्ष 10वीं एसएसएलसी का रिजल्ट 91.55 प्रतिशत रहा था। वहीं 2023 में 10वीं का पास प्रतिशत 91.39 फीसदी रहा था।

Direct Link

10वीं में पास होने के लिए स्टूडेंट को हर विषय में 35 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे। वहीं एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को निदेशालय की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। कंपार्टमेंट परीक्षा जून में कराई जा सकती है। टीएनडीजीई बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के नाम का खुलासा नहीं करेगा। हालांकि, ग्रेड-वार परिणाम, पास प्रतिशत, लिंग-वार परिणाम आदि जैसे अन्य विवरण घोषित किए जाएंगे।

TN 10th Result : कैसे चेक करें रिजल्ट

- टीएन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

- फिर टीएन बोर्ड एसएसएलसी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।

- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।

- अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

टीएन एसएसएली 10वीं परीक्षा का आयोजन 28 मार्च से 15 अप्रैल तक किया गया था। वहीं, कक्षा 11वीं की परीक्षा 5 मार्च से 27 मार्च तक हुई थी।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|