Tension Rises in Market After Demolition of Shanties Amid Bad Weather बूंदाबादी से मंडी में दुकानदार हुए परेशान, प्रशासन की कार्रवाई से नाराजगी, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTension Rises in Market After Demolition of Shanties Amid Bad Weather

बूंदाबादी से मंडी में दुकानदार हुए परेशान, प्रशासन की कार्रवाई से नाराजगी

Moradabad News - मंडी में अतिक्रमण हटाने के दूसरे दिन आढ़तियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। टिनशेड हटने से वे खुले आसमान के नीचे आ गए हैं, जिससे मंडी की स्थिति खराब हो गई है। दुकानदार प्रशासन की कार्रवाई से नाराज हैं, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 16 May 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
बूंदाबादी से मंडी में दुकानदार हुए परेशान, प्रशासन की कार्रवाई से नाराजगी

मंडी में अतिक्रमण हटाने के दूसरे दिन तेज बूदाबादी ने आढ़तियों की धड़कन बढ़ा दी है। सवा सौ से अधिक चबूतरों से टिनशेड हटने के बाद आढ़ती खुले आसमान तले आ गए हैं। इस वजह से मंडी की स्थिति खराब हो गई है। दुकानदारों में प्रशासन की कार्रवाई को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। मौसम की मार से प्रभावित दुकानदार कार्रवाई को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। सब्जी फल विक्रेता कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी विनोद कुमार शर्मा कहते हैं कि हमारा पूरा कारोबार कच्चा है। प्रशासन ने हमारे साथ ज्यादती की है। मंडी सचिव महादेवी कहती हैं कि फिलहाल आढ़ती और विक्रेताओं में गुस्सा है।

कोई बात करने को तैयार नहीं है। इस स्थिति की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।