National Dengue Day Awareness Campaign Highlights Symptoms Testing and Prevention स्वच्छता से रोका जा सकता है डेंगू बीमारी को : डॉ. विनोद, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsNational Dengue Day Awareness Campaign Highlights Symptoms Testing and Prevention

स्वच्छता से रोका जा सकता है डेंगू बीमारी को : डॉ. विनोद

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर बक्सर में जागरूकता अभियान आयोजित हुआ। स्वास्थ्य कर्मियों ने डेंगू के लक्षण, जांच, और इलाज की जानकारी दी। डॉ. विनोद प्रताप सिंह ने डेंगू के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 16 May 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता से रोका जा सकता है डेंगू बीमारी को : डॉ. विनोद

कार्यक्रम राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाला गया जागरूकता अभियान डेंगू के लक्षण, जांच व इलाज के साथ बचाव की जानकारी बक्सर, हमारे संवाददाता। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों और विभिन्न सरकारी स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को डेंगू के लक्षण, जांच व इलाज के साथ बचाव की जानकारी दी। इस क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद प्रताप सिंह व डॉ. शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें जिला यक्ष्मा केंद्र, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय समेत जीएनएम के छात्र-छात्राएं भी शामिल रही।

इस दौरान डॉ. विनोद प्रताप सिंह ने कहा कि हर वर्ष डेंगू के मामलों में वृद्धि के कारण जन स्वास्थ्य के लिए यह एक गंभीर चिंता का विषय है। डेंगू की होती है नि:शुल्क जांच : डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि डेंगू एक गंभीर वायरल बीमारी है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलती है। इसकी जांच सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होती है। डेंगू नियंत्रण के लिए सभी क्षेत्रों में सफाई कार्य तेजी से किया जा रहा है। रुके हुए पानी को हटाने और कीटनाशक का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है। इसमें मच्छरों के अंडे और लार्वा को नष्ट करने पर ध्यान दिया जा रहा है। डेंगू के लक्षणों की दी गई जानकारी जिले के सरकारी स्कूलों में भी राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया। उन्हें डेंगू के इलाज और इससे बचाव के संबंध में बताया गया। सीएचओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सभी को डेंगू के लक्षणों की भी जानकारी होनी आवश्यक है। डेंगू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते, और खून बहने की समस्या शामिल हैं। यदि इन लक्षणों का अनुभव हो, तो तत्काल चिकित्सा सहायता लें। घरों के आस-पास किसी भी जगह पर पानी न रुकने दें, जैसे गमले, कूलर, टायर इत्यादि। साथ ही, अपने घर और आस-पास की जगहों की सफाई करें। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य छोटे लाल, शिक्षकों में पूर्णानंद मिश्रा, धीरज पाठक, आशा कार्यकर्ता सुजाता देवी, आशीष पांडेय, अमित सिंह व स्कूली छात्राएं मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।