Brutal Knife Murder of Ratan Kumar in Bihar Three Arrested हत्या के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBrutal Knife Murder of Ratan Kumar in Bihar Three Arrested

हत्या के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार

बेतिया के कुमारबाग थाना क्षेत्र में गुरुवार को रतन कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की मां ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 17 May 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
हत्या के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार

चनपटिया/बेतिया।नसं/एसं। कुमारबाग थाना क्षेत्र के कुड़ियाकोठी चौक स्थित गबर राय मार्केट में गुरुवार की संध्या रतन कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चार में से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ-1विवेक दीप ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल की छान बीन की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्त्व मे टीम का गठन किया गया। सीसी टीबी की जांच की गई। टीम के द्वारा छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कीमृतक की मां मंगरा देवी के बयान पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी है।

जिसमें मृतक की मां ने साजिश के तहत बेटा का हत्या करने का आरोप लगाया है। सदर एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। दर्ज एफआईआर में मृतक की मां ने रानीपुर रमपुरवा गांव के मोहन बैठा (35), मनोज बैठा (38), हिमांशु बैठा (20) व सुमित पटेल (30) को आरोपित किया है। एफआईआर में मृतक की मां मंगरा देवी ने बताई है कि गुरुवार की सुबह जमीन पर मिट्टी भरने को लेकर गांव के मोहन बैठा ने जान मारने की धमकी दिया था। शाम में उनका बेटा रतन कुमार कुड़ियाकोठी चौक पर सब्जी खरीदने गया था। जहां पूर्व से घात लगाए आरोपितों ने उसे घेर लिया। फिर हिमांशु बैठा और सुमित पटेल ने चाकू से गोदा और अन्य आरोपियों ने लोहा के रड से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। बताया जाता है कि गत गुरुवार की देर शाम कुड़ियाकोठी चौक स्थित बबर राय के मार्केट में बदमाशों ने रानीपुर रामपुरवा गांव के रतन कुमार की चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़े और खून से लथपथ रतन को लेकर जीएमसीएच बेतिया चले गए। जीएमसीएच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिमांशु और सुमित पूर्व में भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।गिरफतार अपराधियों का अपराधिक इतिहास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।