फ्लाईओवर के पास छिपा रखा था पिस्टल और कारतूस, गया जेल
बक्सर में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक अपराधी के बयान के आधार पर की गई, जिसने बताया कि उसने हथियार अरबाज खान को दिया था। पुलिस ने अरबाज के घर छापेमारी कर एक पिस्टल, मैगजीन और...

बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रिमांड पर लिए गए अपराधी के बयान पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक पिस्टल, एक मैगजीन और चार कारतूस भी बरामद किए गए। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि बीते 15 अप्रैल को इटाढ़ी रोड में स्थित मैरेज हॉल में कुछ अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई थी। इस मामले में छह अपराधियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इनके पास से दो पिस्टल भी बरामद किया गया था। घटना में शामिल एक अपराधी संदीप पासवान उर्फ संदीप स्वराज उर्फ भीम पासवान ने अदालत में सरेंडर कर दिया। बीते बुधवार को पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की।
इस बीच उसने बताया कि उसने हथियार शांतिनगर निवासी अरबाज खान को रखने के लिए दिया है। पुलिस अरबाज के घर पहुंची। छापेमारी के दौरान अरबाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसने बताया कि हथियार इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के फ्लाइओवर के पास छिपा रखा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन के बाद वहां से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और चार कारतूस बरामद किया। पुलिस ने उसे भी जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।