अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर स्वर्ण व्यवसायी की चेन, अंगूठी और मोबाईल लूटी
विभूतिपुर में सचिन ज्वेलर्स की दुकान में नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर स्वर्ण व्यवसायी से सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल छीन लिया। लूट में असफल रहने पर अपराधी बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने घटना की...

विभूतिपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के देसरी चौक स्थित सचिन ज्वेलर्स में घुसकर नकाब पोश अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर स्वर्ण व्यवसायी की सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल छीन कर फरार हो गया। दुकान लूटने में अपराधी नाकामयाब रहा। घटना के संबंध में बेगूसराय जिले भगवानपुर थाना के संजात निवासी व दुकानदार पप्पू साह ने बताया कि बाइक पर सवार तीन के संख्या में आये अपराधियो ने दुकान में प्रवेश करते ही पिस्टल तान दिया। वहीं लॉकर की चाभी और जेवरात की मांग करने लगे। लॉकर चाभी पास में नहीं रहने की बात कहने पर इस बीच अपराधियों ने गले से सोने की चैन, हाथ की अंगुली से सोने की अंगूठी और मोबाईल छीन लिया और पुन: उसी बाइक पर सवार होकर तीनों बदमाश भाग गया।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के बाद थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप दल-बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। वही घटना स्थल रोसड़ा के डीएसपी सोनल कुमारी भी घटना का मुआयना किया। पुलिस आस पास की सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। अपराधियों की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए पुलिस की बिशेष टीम गठित की गई। घटना गुरुवार की संध्या करीब 4 बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि इससे 3 बर्ष पूर्व भी अपराधियों ने उक्त दुकान में लूटपाट की घटना का अंजाम दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।