करुण नायर को लेकर इरफान पठान का स्पेशल पोस्ट, डियर क्रिकेट उन्हें फिर से…; पलभर में हुआ वायरल
करुण नायर के इंडिया ए के स्क्वॉड में चयन के बाद इरफान पठान ने लिखा, 'करुण नायर का इंडिया ए के लिए चुना जाना स्पष्ट संकेत है कि डियर क्रिकेट उन्हें फिर से टीम इंडिया के लिए खेलने का एक और मौका देगा।’

कौन कहता है मेहनत करने को सफलता नहीं मिलती। शुक्रवार, 16 मई को इसका सबसे बड़ा उदहारण उस समय देखने को मिला जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान किया। इस टीम में करुण नायर का नाम देख हर कोई खुश था। दरअसल, करुण नायर ने 2024-25 के डोमेस्टिक सीजन में रनों का अंबार लगा दिया था, जिसका इनाम उन्हें इंडिया ए के स्क्वॉड में चयन के रूप में मिला है। बता दें, इंडिया ए इंग्लैंड में तीन चार दिवसीय मैच खेलेगी, जिनमें से दो मैच 30 मई से 2 जून तक कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ और 6 से 9 जून तक नॉर्थम्प्टन में होंगे। इसके अलावा एक मैच टीम सीनियर टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगी।
करुण नायर ने 2016-17 के बीच भारत के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे खेले थे। उसके बाद वह अचानक टीम से बाहर हो गए और फिर चयनकर्ताओं ने उनकी तरफ मुड़कर नहीं देखा।
नायर ने 2022 में एक पोस्ट किया था जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने लिखा था, ‘डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो’
अब दो-तीन साल की मेहनत के बाद उन्हें टीम में मौका मिला है तो इरफान पठान ने भी उनके लिए कुछ ऐसा ही पोस्ट किया है जो पलभर में वायरल हो गया।
इरफान पठान ने लिखा, ‘करुण नायर का इंडिया ए के लिए चुना जाना स्पष्ट संकेत है कि डियर क्रिकेट उन्हें फिर से टीम इंडिया के लिए खेलने का एक और मौका देगा।’
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए का स्क्वॉड- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे
शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे।