Social Audit of MGNREGA Schemes for 2023-24 Uncovers Irregularities in 18 Panchayats मनरेगा सोशल ऑडिट का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSocial Audit of MGNREGA Schemes for 2023-24 Uncovers Irregularities in 18 Panchayats

मनरेगा सोशल ऑडिट का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई

सारठ,प्रतिनिधि।वित्तीय वर्ष 2023-24 का मनरेगा योजनाओं के लिए किए गए समाजिक अंकेक्षण गुरुवार को 18 पंचायतों का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई लोकपाल कल्पना झ

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 17 May 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा सोशल ऑडिट का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई

सारठ,प्रतिनिधि। वित्तीय वर्ष 2023-24 का मनरेगा योजनाओं के लिए किए गए समाजिक अंकेक्षण गुरुवार को 18 पंचायतों का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई लोकपाल कल्पना झा की अगुवाई में की गई। इस दौरान 18 पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण के बाद योजनाओं में पाई गई अनियमितता को लेकर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की गई थी। पंचायत में पाई गई त्रुटियों को लेकर जनसुनवाई में ज्यूरी द्वारा की गई कार्रवाई व त्रुटियों कि समीक्षा की गई। साथ ही पंचायत में पाई गई खामियों के आलोक में जुर्माना लगाते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मनरेगा के लगभग सभी योजनाओं में काफी बड़ी बड़ी अनियमितता सामने आई।

जिसमें प्रखंड के मंझलाडीह व केराबांक पंचायत में डोभा व सिंचाई कूप निर्माण में प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं पाया गया। वहीं डोभा निर्माण में डोभा की लंबाई चौड़ाई कम पाया गया। साथ ही सिंचाई कूप में भी जमीन से सात फिट ऊंचा कर गहराई की माप दिखाने का मामला सामने आया। वहीं कई योजनाओं में बगैर एमबी बुक किए राशि की निकाशी कर ली गई थी। चतुर मराण्डी के सिंचाई कूप के एमबी में 79 हजार भुकतान दिखाकर 1.52 लाख रुपए की निकासी हो गई थी। इसके अलावे अन्य कई योजनाओं के एमबी में कम राशि दिखाकर अधिक राशि की निकासी कर लिया गया था। केराबांक पंचायत में पुराने सिंचाई कूप को नया दिखाकर राशि की निकासी कर ली गई थी। जिसको लेकर विभागीय नियमानुसार रिकवरी की जा रही है। वहीं बिरसा आम बागवानी के कई योजनाओं में स्थल पर एक भी पौधा नहीं पाया गया। इसको लेकर संबंधित कर्मियों को आगामी बरसात में पौधा लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही एमबी व कार्य के अनुरूप ही भुकतान करने की बात कही गई। इस दौरान सामाजिक अंकेक्षण टीम के पंचम वर्मा, पंकज झा, चन्दन कुमार , बीपीओ डेविड गुड़िया, ऐई शुभम स्वराज, जेई सिकन्दर कुमार, सत्येंद्र कुमार, प्रिया कुमारी, रफाकत , मुखिया मुन्ना मंडल, रोजगार सेवक हृदय नारायण, पप्पू कुमार समेत अन्य मनरेगा कर्मी व पंस मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।