दरभंगा व बेंगलुरु फ्लाइट रही रद्द, यात्रियों में मची अफरातफरी
दरभंगा और बेंगलुरु के बीच शुक्रवार को उड़ानों की रद्दीकरण से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे, लेकिन उड़ानें रद्द होने से अफरातफरी मच गई। टिकटों की कीमतें भी...

दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। शेड्यूल में रहने के बावजूद शुक्रवार को दरभंगा और बेंगलुरु के बीच उड़ानों को रद्द किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। काफी संख्या में यात्रियों ने दोनों ओर से यात्रा के लिए टिकट बुक कराए थे। उड़ानों को रद्द किए जाने की जानकारी मिलने पर उनके बीच अफरातफरी मच गई। कई यात्री फ्लाइट पकड़ने दूर-दूर से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे थे। फ्लाइट रद्द होने की जानकारी मिलने पर उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। बता दें कि लगन के कारण दोनों शहरों के बीच टिकटों की डिमांड काफी बढ़ गई है। 17 मई को तो दरभंगा से बेंगलुरु के लिए टिकट की कीमत 15 हजार के पार चली गई है।
टिकट बुक कराने के बावजूद फ्लाइट को लेकर लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है। दरभंगा और बेंगलुरु के बीच 17 मई को भी फ्लाइट को शेड्यूल में शामिल किया गया है। वहीं दूसरी ओर दोनों ओर से टिकटों की कीमतों के आसमान छूने से यात्रियों की जेबें हल्की हो रही हैं। दरभंगा और बेंगलुरु के बीच 17 मई को सीधी उड़ान में फिलहाल 15,402 रुपए में टिकट बुक हो रहे हैं। वहीं 18 मई को 10,514 व 19 और 20 मई को 9,971 रुपए में बुकिंग चल रही है। 21 से 23 मई तक 8,449 रुपए में टिकट बुक हो रहे हैं। 24 मई के लिए टिकट की कीमत नौ हजार के पार चली गई है। वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु से दरभंगा के लिए भी टिकट की कीमत आसमान छू रही है। 17 मई के लिए 10,007 रुपए, 18 के लिए 8,223 रुपए और 19 से 21 मई तक टिकट फिलहाल 7,959 रुपए में बुक हो रहे हैं। दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए विमान सेवा नियमित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।