सराफा गली से उचक्का ई रिक्शा पर बैठा, चौक में उतरकर भागा
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के सराफा गली में एक युवक ने सोने की दो चेन खरीदने के बहाने चुराई और ई-रिक्शा पर बैठकर भाग गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान की और उसकी फोटो सभी थानों और आसपास के जिलों में...

प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर की सराफा गली में एक दुकान से गुरुवार शाम खरीदारी के बहाने सोने की दो चेन लेकर भागने वाला उचक्का बाहर निकलते ही ई रिक्शा पर बैठ गया। हालांकि चंद कदम दूर चौक के पास उतरकर फिर भाग निकला। पुलिस ने सीसीटीवी से मिली उसकी फोटो सभी थानों के साथ ही आसपास के जिले में भी भेजी है। सराफा गली में ज्वैलरी के डिब्बे की बिक्री करने वाले जेलरोड निवासी विशाल सोनी की शॉप पर गुरुवार शाम करीब 6 बजे पहुंचा युवक चेन खरीदने की बात 6 और 7 ग्राम की दो चेन लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो आरोपित भागते हुए दिख गया।
पुलिस ने हाईवे पर एक दुकान का सीसीटीवी देखा तो वह सराफा गली से निकलकर ई रिक्शा पर बैठकर चौक की ओर जाते हुए दिखा। हालांकि चौक के पास उतरकर गली में गुम हो गया। पुलिस ने उसकी फोटो जिले के सभी थानों के साथ ही आसपास के जिलों में भी भेजी है। मकंद्रूगंज चौकी इंचार्ज अनूप यादव ने बताया कि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।