Allahabad University PG Entrance Exam PGAT Scheduled for June 10 2025-26 Admissions इविवि में परास्नातक की प्रवेश परीक्षा 10 जून से, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAllahabad University PG Entrance Exam PGAT Scheduled for June 10 2025-26 Admissions

इविवि में परास्नातक की प्रवेश परीक्षा 10 जून से

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) 10 जून 2025-26 के लिए निर्धारित की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई से बढ़ाकर 20 मई की गई है। अब तक 52274 पंजीकरण हुए हैं, जिसमें से 26444...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 16 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
इविवि में परास्नातक की प्रवेश परीक्षा 10 जून से

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के शैक्षिक सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) 10 जून से प्रस्तावित की गई है। यह निर्णय प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई से बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शुक्रवार की शाम तक विभिन्न पीजी (एमए, एमएससी, एमकॉम, बीएड एमएड, एमबीए) और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (एलएलबी, एलएलएम और आईपीएस) के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 52274 पंजीकरण हुए हैं। जबकि 26444 ने अंतिम रूप से फार्म सब्मिट कर दिया है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि अभ्यर्थी 22 एवं 23 मई आवेदन में गलती सुधार कर सकेंगे।

पीजीएटी 10, 11, 12 और 13 जून को होगी। प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन (दोनों मोड में) प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली और नई दिल्ली में होगी। जबकि भोपाल, कोलकाता, पटना और तिरुवनंतपुरम सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा से एक सप्ताह पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।