बिहार में सीएचओ की 4500 भर्तियां, 26 मई तक करें आवेदन, मूल निवासियों को मिलेगा आरक्षण का लाभ
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 4,500 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद अनुबंध के आधार पर राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भरे जाएंगे।

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 4,500 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद अनुबंध के आधार पर राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भरे जाएंगे। आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2025 है।
योग्यता: बीएससी (नर्सिंग)/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री हो। ●सामुदायिक स्वास्थ्य में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स हो। या इग्नू या अन्य संस्थान से कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
●उम्मीदवार इंडियन नर्सिंग काउंसिल या किसी अन्य राज्य नर्सिंग काउंसिल से रजिस्टर्ड हो।
आवेदन शुल्क- 500 रुपये। बिहार के एससी/ एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 125 रुपये। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
मानदेय: 32,000 रुपये। कार्य प्रदर्शन पर 8,000 रुपये अतिरिक्त मिलेगा।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 अप्रैल 2025 से होगी। अधिकतम आयु सीमा में बिहार के आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण के आधार पर चयन होगा।
आवेदन प्रक्रिया : सबसे पहले राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की वेबसाइट (https://shs.bihar.gov.in/) पर जाएं। होमपेज पर 'एडवर्टाइजमेंट' में क्लिक करें। Applications invited for the post of recruitment of Community Health Officer (on contractual basis) at Health & Wellness Centre (Health Sub Centre) under National Health Mission against Advt. No. 02/2025 विकल्प पर क्लिक करें।
●खुलने वाले पेज पर 'Detailed Instructions' पर क्लिक करें। नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन की पीडीएफ खुल जाएगी। अब इसे पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
●पिछले पेज पर वापस आएं। Click here to apply the Application लिंक पर क्लिक करें। नये पेज पर 'रजिस्टर' विकल्प पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।
●पिछले पेज पर वापस आएं और 'लॉगइन' पर क्लिक करें। अब 'यूजर नेम' और 'पासवर्ड' दर्ज कर 'लॉगइन' पर क्लिक कर दें। इससे आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसे भर लें। फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें। निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें।